बिग बॉस फेम एजाज खान अपने शो 'हाउस अरेस्ट' कोे लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शो के मेकर्स पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा जिसके बाद उल्लू ने इसके सभी एपिसोड को अपने ऐप से हटा दिया था। इस मामले में शो के होस्ट एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। अब एजाज के खिलाफ एक अभिनेत्री ने मुंबई के चोरकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज करवाया है।

 

पीड़ित अभिनेत्री ने कहा, 'एजाज ने उन्हें हाउस अरेस्ट में होस्ट का रोल देने के लिए बुलाया था। जब शूट चल रहा था तब एजाज ने प्रपोज किया था और बाद में धर्म बदलकर शादी करने का वादा किया था'। 

 

ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड को बताया 'चोर', कहानी कॉपी करने पर कसा तंज

 

एजाज खान पर लगा रेप करने का आरोप

 

पीड़िता ने रविवार को एजाज के खिलाफ रेप का केस किया है। एजाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 64, 64(2 M), 69, 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी तक एजाज की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

 

'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवाद में थे एजाज

 

एजाज खान कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' के होस्ट थे। उन्होंने शो में फीमेल कंटेस्टेंट्स को कपड़े उतारने और कैमरा के सामने इंटीमेंट पोज देने को कहा था। शो के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इसके बाद इस शो की जमकर आलोचना हुई थी और बैन करने की मांग उठी थी। विवाद बढ़ने के बाद इस शो को बंद कर दिया गया और ऐप से सभी एपिसोड को हटा दिया गया है। गहना वशिष्ट, नेहल वडोदिया, अभा पॉल जैसे बोल्ड एक्ट्रेसेस इस शो का हिस्सा थीं। 

 

ये भी पढ़ें- अश्लीलता को लेकर हुआ था विवाद, ULLU ने हटाए House Arrest के एपिसोड

 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और एजाज खान को समन भेजा है। इस मामले में दोनों को 9 मई को पेश होना है। मेकर्स ने अभी तक शो को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। एजाज इससे पहले साल 2021 में ड्रग्स के केस में गिरफ्तार हुए थे।