मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के ऑनएयर होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। शो के साथ टीवी के सबसे चहेते होस्ट सलमान खान वापसी कर रहे हैं। शो को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं। कुछ ही घंटों बाद शो का ग्रैंड प्रीमियर शुरू होने वाला है। आइए जानते हैं आप शो को कब और कहां देख सकते हैं?
कहां देख सकेंगे शो?
टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 24 अगस्त 2025 को कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। बिग बॉस का 19वां सीजन जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से स्ट्रीम होगा और रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा। आप शो का प्रीमियर फ्री में यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। शो के प्रीमियर को कई लोग लाइव चलाते हैं।
यह भी पढ़ें- कमजोर कहानी समेत इन कारणों से फ्लॉप WAR 2, ऋतिक- NTR का नहीं चला जादू
क्या है इस बार की थीम?
सलमान ने शो के ट्रेलर लॉन्च पर बताया था कि इस बार घर में राजनीति होगी। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत लंबे समय से बिग बॉस का हिस्सा हूं और हम सब जानते हैं कि बिग बॉस हर साल गेम को नया रूप देते हैं और इस बार घरवालों की सरकार होगी'।
मेकर्स लगातार शेयर कर रहे हैं प्रोमो
यह भी पढ़ें- 'हैवान' में हुईं मोहनलाल की एंट्री, अक्षय संग शेयर करेंगे स्क्रीन
शो में नजर आएंगे ये कलाकार
इस साल शो में कई लोकप्रिय चेहरे नजर आएंगे। गौरव खन्ना, अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बजाज, शहबाज, नगमा मिराजकर, अमाल मालिक, प्रणित मोर, फरहान भट्ट समेत कई कलाकारों का नाम सामने आया है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान नहीं किया है। मेकर्स ने शो के कई प्रोमो शेयर किए हैं। शो के पहले प्रोमो शहनाज गिल के छोटे भाई शहबाज और मृदुल तिवारी के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दूसरे प्रोमो में सिंगर अमाल मलिक की झलक देखने को मिलती है लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है।