logo

ट्रेंडिंग:

'हैवान' में हुईं मोहनलाल की एंट्री, अक्षय संग शेयर करेंगे स्क्रीन

प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैवान' का ऐलान किया था। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 mohanlal plays cameo haiwaa

अक्षय कुमार और मोहनलाल

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार साथ में कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। इसमें 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम 3', 'भूत बंगला' और 'हैवान' का नाम शामिल हैं। इन सभी फिल्मों का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। दोनों की हिट जोड़ी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। प्रियदर्शन इस समय फिल्म हैवान पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 

 

'हैवान' में अक्षय कुमार और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। 'हैवान' मलयालम फिल्म Oppam का हिंदी रीमेक है। Oppam साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया कि साउथ सुपरस्टार मोहनलाल अक्षय और सैफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

 

यह भी पढ़ें- 'द बंगाल फाइल्स': शाश्वत के बयान को पल्लवी ने बताया बेबुनियाद और गलत

 

प्रियदर्शन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, 'Oppam का हिंदी रीमेक हैवान है लेकिन फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले में बदलाव है। फिल्म पर काम शुरू हो गया है। इस फिल्म में मोहनलाल कैमियो रोल में दिखाई देंगे। उनका किरदार दर्शकों को हैरान कर देने वाला होगा।'

 

Oppam मोहनलाल की फिल्म है जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। जब प्रियदर्शन से पूछा गया कि आप लगातार अक्षय के साथ ही फिल्में क्यों बना रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'सब कंफर्ट की बात है। मेरे लिए वह बॉलीवुड के मोहनलाल हैं।'

 

यह भी पढ़ें- टॉक्सिक रिलेशनशिप में थीं डेजी शाह, बोलीं- अभी नहीं करूंगी शादी

इन फिल्मों में अक्षय और सैफ ने साथ में किया काम

अक्षय और सैफ ने साथ में 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में' (1994) और 'टशन' (2008) में काम किया था। अब 17 साल बाद दोनों फिर से साथ में काम करेंगे। फिल्म के कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए अक्षय ने वीडियो जारी कर कहा था,' हम सभी हैं थोड़े से शैतान, कोई ऊपर से शंत, कोई अंदर से हैवान। 'हैवान' की शूटिंग कोच्चि से लेकर वेगामो, ऊंटी और मुंबई में होगी'।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय आखिरी बार 'हाउसफुल 5' में नजर आए थे। इन दिनों उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। उनकी एलएलबी 3 अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap