आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच में आईपीएल 2025 का फिनाले मैच अहमदाबाद में खेला जाना है। इस मैच को लेकर आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक बेहद उत्साहित हैं। आरसीबी के फैंस को इस बार उम्मीद है कि उनकी टीम मैच जीत सकती है। सोशल मीडिया पर 'Ee sala cup namde' ( इस साल कप हमारा है) का नारा ट्रेंड कर रहा है। खासबात यह है कि इस नारे का समर्थन कैनेडियन रैपर ड्रेक ने भी किया है। आरसीबी को सपोर्ट करने की ड्रेक के पास एक और वजह है। ड्रेक ने आरसीबी पर 1. 3 मिलियन डॉलर रुपये लगाए हैं।

 

IPL का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पटीदार और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आमने सामने होंगे। इस साल आईपीएल पर दुनियाभर  में एक अरब डॉलर से ज्यादा की सट्टेबाजी हुई है। लोग मैच के नतीजे, टॉप स्कोरर और हर बॉल के नतीजे पर दांव लग रहे हैं। फाइनल मुकाबले से ही सैकड़ों मिलियन डॉलर की सट्टेबाजी की कमाई होने की उम्मीद है। मशहूर सिंगर ड्रेक भी सट्टा लगाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें- रेचल ने लौटाया मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का क्राउन, जानें पूरा विवाद

 

ड्रेक ने आरसीबी पर लगाए करोड़ों रुपये

 

ड्रेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि उन्होंने स्टेक वेबसाइट पर आरसीबी के फाइनल जीतने पर $750k यानी 6.2 करोड़ रुपये की शर्त लगाई है। उस रिसीट के मुताबिक, 1.75 के ऑड्स पर अगर विराट कोहली की टीम आज पंजाब किंग्स को हरा देती है और टूर्नामेंट जीतती है, तो ड्रेक को करीब $1.312 मिलियन (लगभग 10.9 करोड़ रुपये) मिल सकते हैं।

 

इसलिए ड्रेक ने अपने कैप्शन में लिखा है "Ee sala cup namde", जो आरसीबी फैंस का एक मशहूर नारा है। हालांकि अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में क्रिकेट बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है इसलिए ड्रेक के फैंस को इस बात की हैरानी है कि उन्होंने क्रिकेट पर इतना बड़ा दांव लगा दिया। उनके पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें- आमिर को अच्छी लगी थी बेटे की 'लवयापा', बताया क्यों हुई फिल्म की आलोचना

 

RCB या PBKS कौन जीतेगा आईपीएल

  

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोनों ही 2008 से आईपीएल का हिस्सा है लेकिन अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाए हैं। आरसीबी आखिरी बार 9 साल पहले फाइनल में पहुंची थी जब विराट कोहली ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक ही सीजन में 973 रन बनाए थे। इस साल भी विराट अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने इस बार 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के केप्तान श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन पहला खिताब जीतेगा।