जब बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे फिल्मों में आते हैं उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इन स्टार किड्स को नेपो किड्स कहा जाता है। हाल ही में आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जुनैद के साथ बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर लीड रोल में थीं। इस फिल्म में दोनों स्टार किड्स की एक्टिंग का जमकर मजाक उड़ाया गया था।
आमिर हाल ही में राज शमानी के पोडकॉस्ट में शामिल हुए थे। इस पोडकॉस्ट में उनसे पूछा गया कि जुनैद की फिल्म 'लवयापा' बुरी तरह से पिट गई थी। इस पर आपका क्या रिएक्शन था।
ये भी पढ़ें- दोबारा प्यार ढूंढ रही हैं धनश्री! एक महीने पहले युजवेंद्र से हुआ तलाक
आमिर ने कहा, 'जब लवयापा रिलीज हुई थी तब मुझे बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म में जुनैद का काम अच्छा था। फिल्म में जो जुनैद ने किरदार निभाया है वह उसकी पर्सनैलिटी से बिल्कुल था। जुनैद को इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था। मुझे लगा कि उस फिल्म की जरूरत से ज्यादा आलोचना हुई। वह फिल्म बहुत ज्यादा आलोचना में चली गई क्योंकि ये नेपो किड्स की फिल्म है'।
उन्होंने आगे कहा,'आजतक मैंने जुनैद के करियर में कोई दखलअंदाजी नहीं की। ना ही मैं कभी ऐसा करूंगा। मैंने उसे फॉर्मल एक्टिंग सीखने के लिए कभी प्रोत्साहित नहीं किया'।आमिर ने कहा, 'मैं अपने बेटे को सफल और खुश देखना चाहता हूं और चाहता हूं कि उसे वो काम मिले जिसका हकदार है'।
ये भी पढ़ें- छोटी सी बात पर आमिर का हुआ था जूही से झगड़ा, 7 सालों तक नहीं की थी बात
कब रिलीज होगी आमिर की 'सितारे जमीन पर'
'महराजा', 'लवयापा' के बाद जुनैद अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक दिन' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में जुनैद के साथ साई पल्लवी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, आमिर के वर्क फ्रंट करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' काफी चर्चा में है। यह फिल्म इस महीने की 20 तारीक को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।