अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं। आमिर हाल ही में राज शमानी के पोडकॉस्ट में शामिल हुए। इस पोडकॉस्ट में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ पर खुलकर बात की है। आमिर ने बताया कि उनकी और जूही चावला की लड़ाई 7 साल तक चली थी। हालांकि बाद में मेरी एक्स वाइफ रीना दत्ता ने हमारे बीच में लड़ाई खत्म करवाई थी।
आमिर ने अपने अंदर की सबसे बड़ी खामियों के बारे में बात करते हुए कहा कि जब उन्हें दुख होता है को वह उस व्यक्ति से बात करना बंद कर देते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर कोई कुछ ऐसा कहता है जिससे मुझे दुख पहुंचता है तो मैं झगड़ा नहीं करता हूं। मैं पूरी तरह से चुप हो जाता है। मैं जवाब ने देकर खुद को पूरी तरह से अकेला कर लेते हूं और मेरी चुप्पी दूसरों के लिए भी सही नहीं होती है'।
ये भी पढ़ें- इलियाना डिक्रूज को ऑफर हुई थी 'रेड 2', बताई फिल्म रिजेक्ट करने की वजह
7 सालों तक आमिर ने जूही से नहीं की थी बात
आमिर ने आगे बताया, 'मेरा एक बार एक्स वाइफ किरण राव से झगड़ा हुआ था और मैंने उनसे 4 दिनों तक बात नहीं की थी। इस वजह से किरण रो पड़ी थीं। उन्होंने आगे बताया कि ऐसा कुछ जूही के साथ हुआ था'।
आमिर ने आगे बताया, 'यह मेरी सबसे बड़ी कमजोरियों और रेड फ्लैग्स में से एक थी। मुझे जब ठेस पहुंचती थी को मैं व्यक्ति से बात करना बंद कर देता हूं। मैंने इसी वजह से 7 सालों तक जूही से बात नहीं की थी। जबकि हम साथ में काम कर रहे थे। 7 साल और एक छोटी सी बात पर मैं उससे नाराज हो गया था। वैसे जूही ने काफी कोशिश की थी लेकिन मैं तो टस से मस नहीं हुआ था। रीना मुझसे कहती थी कि तुम कैसे कर रहे हो। मिलो उससे झगड़ा खत्म कर दो। जिद्दी था मैं'।
ये भी पढ़ें- 'भूत बंगला' या 'किस्मत का दरवाजा'? राजेश खन्ना के बंगले की पूरी कहानी
रीना से तलाक के बाद सुलझा था मामला
उन्होंने आगे कहा, '2002 में रीना से तलाक के बाद मैंने अपने मुद्दों को सुलझा लिया। जब जूही को मेरे और रीना के तलाक के बारे में पता चला था तो उन्होंने मुझे फोन किया था और मिलने के लिए कहा था। जूही मेरे और रीना के करीब थीं। वह हम दोनों के बीच चीजें ठीक करना चाहती थीं। आमिर ने कह भले ही हम एक दूसरे से बात नहीं करते थे लेकिन एक दूसरे की परवाह करते थे'।