क्राइम थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आती हैं। हाल ही में फिल्म 'भागवत चैप्टर वन: राक्षस' जी5 पर स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। अरशद वारसी, जितेंद्र कुमार, आशा कदूसकर और तारा अलीशा बेरी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म के ट्रेलर में अरशद और जितेंद्र की दमदार ऐक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म का निर्देशन अक्षय शेरे ने किया है। आइए जानते हैं फिल्म में क्या है खास?
यह भी पढ़ें- ऐक्शन थ्रिलर Thanal ने ओटीटी पर मचाया तहलका, क्या है फिल्म की कहानी?
भागवत चैप्टर वन: राक्षस की कहानी
फिल्म की कहानी ईमानदार पुलिस वाले विश्वास भागवत से शुरू होती है जो मुजरिमों के साथ सख्त रवैया अपनाता है। भागवत का तबादला उत्तर प्रदेश के गांव रॉबर्ट्सगंज में हो जाता है। उसके पास पूनम मिश्रा की रहस्यमयी तरीके से लापता होने का केस आता है। शुरुआत में तो यह मामूली गुमशुदगी का केस लगता है लेकिन परत दर परत उलझने बढ़ने लगती है। उसे मालूम होता है सिर्फ पूनम नहीं इसी तरह से 19 लड़कियां लापता है। पुलिस का शक प्रोफेसर (जितेंद्र कुमार) पर जाता है। प्रोफेसर दिखने में बहुत ज्यादा सीधा है। क्या भागवत अपराधी को पकड़ पाएगा। यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।
निगेटिव रोल में छाए जितेंद्र कुमार
फिल्म में जितेंद्र कुमार ने निगेटिव रोल प्ले किया है। उनके काम की खूब तारीफ हो रही है। उनके भोले से चेहरे के पीछे विकृत सोच को दिखाया गया है। कई सीन्स में उन्हें देखकर रूह कांप जाएगी। उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें- सिनेमाघरों में छाई 'डूड', प्रदीप रंगनाथन जल्द लगाएंगे हिट का हैट्रिक
जितेंद्र के काम को 'कोटा फैक्टरी' से पहचान मिली थी। शो में उन्हें जीतू भैया के किरदार से पहचान मिली। 'पंचायत' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इस सीरीज के हर किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग है। जितेंद्र ने सचिव जी के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने अभी तक पर्दे पर सरल, सौम्य और सुलझे हुए व्यक्तित्व को निभाया है। वहीं, 'भागवत चैप्टर वन: राक्षस' में अलग अंदाज में नजर आए।
दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
एक व्यक्ति ने लिखा, 'भागवत चैप्टर 1 कोई सामान्य थ्रिलर नहीं है। अरशद वारसी ने अच्छा काम किया लेकिन जितेंद्र कुमार ने डार्क अवतार में चौंका दिया।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'भागवत चैप्टर 1 देख लिया, अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की जबरदस्त ऐक्टिंग। लेकिन कहानी कुछ खास नहीं है।' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'सीरीज में दोनों कलाकारों का काम अच्छा है।'