अभिनेता और फिल्म मेकर प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'डूड' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 'डूड' एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। फिल्म में प्रदीप के साथ ममिथा बैजू मुख्य भूमिका में हैं। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
प्रदीप इससे पहले 'ड्रैगन' और 'लव टूडे' में नजर आ चुके हैं। उनकी इन दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 'डूड' का निर्देशन कीर्तिस्वरन ने किया है और मैत्री फिल्म मेकर्स ने इसका निर्माण किया है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
यह भी पढ़ें- 'जटाधर' का ट्रेलर रिलीज, पिशाचिनी के रूप में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा
पहले ही दिन सिनेमाघरों में छाई 'डूड'
Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई कर ली है। यह प्रदीप रंगनाथन की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है। इससे पहले उनकी दोनों हिट फिल्में 'ड्रैगन' (7.6 करोड़) और 'लव टूडे' ने (2.85 करोड़) की कमाई की है। 'डूड' को तमिल और तेलुगु वर्जन में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को वीकेंड पर माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है।
'डूड' की स्टोरीलाइन
कीर्तिस्वरन ने बतौर निर्देशक इस फिल्म से डब्यू किया है। फिल्म की कहानी दो बचपन के दोस्त Argan और Kuralarasi की है। दोनों साथ में मिलकर कंपनी चलाते है और उसका नाम डूड रखते हैं। Kural अपने प्यार का इजहार अरगन से करता है जो उसे रिजेक्ट कर देती है। बाद में उसे एहसास होता है कि वह भी उससे प्यार करती हैं।
यह भी पढ़ें- 'राइज एंड फॉल' के विनर बने अर्जुन बिजलानी, पत्नी को दिया जीत का श्रेय
दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
एक व्यक्ति ने लिखा, 'डूड का पहला हाफ दिलचस्प है।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'डूड में प्रदीप रंगनाथन का काम काबिले तारीफ है।' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'फिल्म की कहानी बहुत स्लो है यह सब पीआर स्ट्रेटजी है।' फिल्म को लेकर दर्शकों की अपनी अपनी राय है।