स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म 'वॉर 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स ने जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था। 'वॉर 2' में ऋतिक एक बार कबीर के रोल में दिखाई देंगे। टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
टीजर में ऋतिक, जूनियर एनटीआर के बीच में धुआंधार एक्शन देखने को मिला है। फिल्म में दोनों एक- दूसरे के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे। दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। टीजर में कियारा की भी झलक देखने को मिलती है। यह फिल्म इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।
ये भी पढ़ें- सुनील ने रिजेक्ट कर दी थी 'बॉर्डर', फिर सास के कहने पर कैसे हुए राजी?
'वॉर 2' के टीजर को दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर
टीजर की शुरुआत जूनियर एनटीआर से होती हैं जो कहता है, 'तेरे बारे में बहुत सुना है कबीर, इंडिया के बेस्ट रॉ एजेंट। तू था लेकिन अब नहीं। तू मुझे नहीं जानता पर अब जान जाएगा'। एनटीआर गुंडों से लड़ते हुए धुआंधार एक्शन अवतार में नजर आते हैं। इसके बाद कबीर (ऋतिक) की स्वैग में एंट्री होती है। इसके बाद ऋतिक और एनटीआर को एक दूसरे से लड़ते हुए खतरनाक एक्शन सीन्स करते हुए दिखाया जाता है।
ट्विटर पर यूजर्स टीजर को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। फैंस ऋतिक को कबीर के किरदार में देखकर बेहद खुश है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि यह आरआरआर और पठान से भी बड़ी हिट होगी। इन दोनों फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया था। वाईआरएफ(YRF) स्पाई यूनिवर्स में 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान', 'टाइगर 3' शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने रिलीज किया देशभक्ति से सराबोर 'सिंदूर की ललकार' गाना
2019 में रिलीज हुई थी 'वॉर'
2019 में एक्शन थ्रिलर 'वॉर' रिलीज हुई थी जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। हाई ऑक्टेन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का बिजनेस किया था।