logo

ट्रेंडिंग:

सुनील ने रिजेक्ट कर दी थी 'बॉर्डर', फिर सास के कहने पर कैसे हुए राजी?

सुनील शेट्टी ने फिल्म 'बॉर्डर' में भैरव सिंह का किरदार निभाया था। इस किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था लेकिन क्या आप जानते हैं सुनील ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

suniel shetty border

सुनील शेट्टी (Photo Credit: Suniel Shetty Insta Handle)

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने काम से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने 'धड़कन', 'बलवान', 'मोहरा', 'हेरी फेरी', 'बॉर्डर' समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है। जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैंने पहले इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि मैंने निर्देशक के गुस्से के बारे में बहुत सुना था।

 

उन्होंने कहा, 'बॉर्डर में मैंने भैरव सिंह का किरदार करने से मना कर दिया था क्योंकि मैंने सुना था कि जेपी दत्ता बहुत ही स्ट्रिक्ट डायरेक्टर हैं और गुस्से आने पर गालियां भी देते हैं। मैं खुद भी बहुत जल्दी गुस्सा करने लगता हूं। जब मैं जेपी दत्ता से मिलने गया था तब मैंने उनसे कहा था कि आपसे दोबार मिलूंगा। इसके बाद मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा कि मैं काम नहीं करूंगा क्योंकि उसने गाली दी तो मैं हाथ उठा दूंगा'।

 

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने रिलीज किया देशभक्ति से सराबोर 'सिंदूर की ललकार' गाना

 

सुनील ने क्यों रिजेक्ट की थी 'बॉर्डर'

 

उन्होंने आगे कहा, 'फिल्म मेकर ने मुझे इस रोल को करने के लिए मना लिया। मैं किसी के साथ रिश्ते खराब नहीं करना चाहता था इसलिए मैंने कहा, भूल जाओ लेकिन जेपी जी मुझे ही कास्ट करना चाहते थे। वह भरत शाह के पास पहुंच गए जो मेरी सास को जानते थे। इसके बाद मेरी सास ने मुझे समझाया और इस फिल्म को करने के लिए मनाया। मैंने उनसे कहा था मेरी एक शर्त है अगर कोई भी ऐसी स्थिति होती है तो मैं फिल्म छोड़ दूंगा'।

 

सुनील ने आगे कहा, 'पहले ही दिन से मेरी और उनकी बनने लगी। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। जब मैं अपने करियर के लो फेज में था तब भी जेपी दत्ता ने बिना एक बार भी सोचें मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट किया'।

 

ये भी पढ़ें- शशि कपूर को टैक्सी नाम से क्यों बुलाते थे राज कपूर, दिलचस्प है किस्सा

 

'बॉर्डर 2' पर चल रहा है काम

 

'बॉर्डर' की कहानी भारत और पाकिस्तान के 1971 के जंग पर आधारित थी। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुनील के साथ जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तबू, पुनीत इस्सर समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। सालों बाद अब मेकर्स ने 'बॉर्डर 2' की अनाउंसमेट की है। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दिलजीत ने इस फिल्म को छोड़ दिया है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिन्हा कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap