ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल लीड रोल में थी। इस फिल्म ने दोनों को रातोंरात स्टार बना दिया। 25 साल बाद 'कहो ना प्यार है' सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है।

 

इस फिल्म के री रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में राकेश रोशन ने पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि 'कहो ना प्यार है' ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। उन्होंने बताया कि अंडरवर्ल्ड के लोग ऋतिक को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे।

 

ये भी पढ़ें- 'मुझे लगता है एक्टर की सेल्फ...', रिटायरमेंट ले रहे हैं किच्चा सुदीप!

 

ऋतिक संग काम करने चाहते थे अंडरवर्ल्ड के लोग

 

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, 'मेरे बेटे की डेब्यू फिल्म के बाद मुझे मेरे ऑफिस के बाद गोली मारी गई। इसके बावजूद मैं खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल गया और कुछ समय बाद ठीक हो गया। इस दौरान मुझे पता चला कि कुछ अंडरवर्ल्ड के लोग चाहते हैं कि ऋतिक उनकी फिल्मों में काम करें लेकिन उनके पिता ने मना कर दिया जिसकी वजह से मुझ पर गोली चलाई गई'।  

 

ये भी पढ़ें- मंडे टेस्ट में फेल हुई राम चरण की 'Game Changer', कमाए इतने करोड़

 

कृष के निर्देशक ने कहा, 'मैंने कभी कोई ऐसा इशारा नहीं किया कि ऋतिक उनकी फिल्मों में काम करेगा। मैं हमेशा उनसे फोन पर कहता था कि ऋतिक के पास अभी ऋतिक के पास डेट्स नहीं है। वह मुझसे कहते थे कि किसी और प्रोड्यूसर से डेट लेकर हमें दें दो लेकिन मैं हमेशा मना करता था।  मैंने उनसे कहा कि एक बार मैंने डेट्स की कमिटमेंट दे दी तो कसै पीछे हट सकता हूं'। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अंडरवर्ल्ड के लोगों की बातों को कभी नहीं माना'।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' में काम कर रहे हैं। 'वॉर 2' में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।