logo

ट्रेंडिंग:

'मुझे लगता है एक्टर की सेल्फ...', रिटायरमेंट ले रहे हैं किच्चा सुदीप!

साउथ एक्टर किच्चा सुदीप ने अपने रिटायरमेंट की तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एक समय के बाद मैं एक्टिंग से ब्रेक ले लूंगा।

Kichcha Sudeep

किच्चा सुदीप (Photo Credit: Sudeep Insta Handle)

साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप इंडस्ट्री में 28 सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने कन्नड़, तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा की कई फिल्मों में काम किया है। उनकी साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किच्चा ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ही फिल्मों से रिटायर नहीं हो रहा हूं लेकिन एक समय के बाद में एक्टिंग छोड़ दूंगा।

 

उन्होंने कहा, 'हर अभिनेता से लोग आखिर में बोर हो जाते हैं। हर किसी की अपनी सेल्फ लाइफ है। एक हीरो के तौर पर मैंने कभी किसी को सेट पर इंतजार नहीं करवाया है। कल को मैं अगर स्पोर्टिंग रोल करूंगा तो मैं किसी का इंतजार नहीं करना चाहता हूं'। उन्होंने साफ-साफ कहा कि उन्हें भाई और अंकल का किरदार निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

 

ये भी पढ़ें- मंडे टेस्ट में फेल हुई राम चरण की 'Game Changer', कमाए इतने करोड़

 

रिटायरमेंट को लेकर किच्चा ने कही ये बात

 

उन्होंने बताया कि मैंने पिछले कुछ समय में कई प्रोजेक्ट्स को रिजेक्ट किया है। मैंने जिन भी फिल्मों को रिजेक्ट किया है उसका ये मतलब नहीं है कि उनकी स्क्रिप्टिंग बेकार है लेकिन मैं उस तरह के किरदार नहीं करना चाहता हूं। किच्चा ने कहा कि रिटायरमेंट का मतलब ये नहीं है कि मैं फिल्में छोड़ रहा हूं। मैं निर्देशन या प्रोडक्शन में जा सकता हूं। मुझे लगता है कि हर एक्टर की लाइफ में एक सैचुरेशन प्वाइंट आता है।

 

किच्चा सुदीप का फिल्मी करियर

 

ये भी पढ़ें- कोई लीड रोल नहीं देना चाहता था, अनुराग कश्यप ने विनीत में क्या देखा?

 

सुदीप ने इंडस्ट्री में 1977 में Thayavva से डेब्यू किया था। साल 2000 में फिल्म स्पर्श से उन्हें ब्रेक मिला। उन्होंने कई सालों तक कन्नड़ इंडस्ट्री में काम किया। साल 2008 में फिल्म फूक से हिंदी में डेब्यू किया। 2010 में उनकी तेलुगू- हिंदी की रक्त चरित्र रिलीज हुई। 2023 में वह फिल्म कब्जा में नजर आए। 2024 में मैक्स में दिखाई दिए। वह बिल्ला रंगा बाशा की अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगे।
 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap