टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का आज आखिरी एपिसोड शूट होने वाला है। शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं। एक प्रोमो में बिग बी दिल छू जाने वाली स्पीच दे रहे हैं तो दूसरे में अपने फैंस के लिए मंच पर गाना गाते नजर आए। 

 

शो के सभी प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। उनके चाहने वालों के लिए ये एपिसोड काफी खास होने  वाला है। आइए जानते हैं ग्रैंड फिनाले एपिसोड में क्या कुछ खास होने वाला है।

 

यह भी पढ़ें- 10 दिन में फुस्स हो जाती हैं फिल्में, 'धुरंधर' 28 दिनों से टिकी कैसे है?

बिग बी ने मंच पर गाया 32 मिनट गाना

शो के प्रोमो में मेकर्स ने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इतिहास रच दिया। वह पहली बार शो पर लगातार 32 मिनट तक गाना गाने वाले हैं। वीडियो में वह सिलसिला गाने के एवरग्रीन सॉन्ग रंग बरसे पर गाते नजर आए। फिर बाघबन का होली खेले रघुवीरा, चलत मुसाफिर और मेरे अंगने में गाते नजर आए। इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा, 'जब फिनाले बन जाए लाइफटाइम मोमेंट। देखिए बिग बी का स्पेशल सरप्राइज एक्ट। कौन बनेगा करोड़पति के आखिरी एपिसोड में आज रात 9 बजे। सोनी लिव पर।'

 

फिनाले पर इमोशनल हुए बिग बी

 

दूसरे प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने कहा, 'कभी-कभी हम एक पल को इतनी गहराई से जीते हैं और उसमें इतने खो जाते हैं कि जब वे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता है तो ऐसा लगता है जैसे अभी अभी शुरु हुआ था और इतनी जल्दी खत्म हो रहा है। सब कुछ ऐसे लग रहा है जैसे कल ही हुआ हो। इन भावनाओं से गुजरते हुए मैं इस खेल के आखिरी दिन की शुरुआत कर रहा हूं। अपने जीवन का एक-तिहाई हिस्सा बल्कि एक तिहाई से भी ज्यादा आप सभी के साथ बिताना मेरे लिए एक महान सौभाग्य रहा है।'

 

यह भी पढ़ें-  Border 2 का पहला गाना 'घर कब आओगे' रिलीज, लोग बोले- 'पुरानी वाली बात नहीं'

किकू शारदा भी शो में हुए शामिल

शो में किकू शारदा भी बच्चा पांडे के गेटअप में नजर आएंगे। प्रोमो में किकू अमिताभ और दर्शकों को खूब हंसाते हुए नजर आते हैं। कुछ मिलाकर शो का फिनाले बहुत ही शानदार होने वाला है। दर्शकों को इस एपिसोड के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार है।