फिल्म निर्देशक किरण राव की हाल ही में 'लापता लेडीज' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया था। फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई। फिल्म के सभी कलाकारों को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला। उन्होंने हाल ही में बताया कि एक्स हैसबैंड आमिर खान संग पहली फिल्म 'धोबी घाट' में काम करने का अनुभव कैसा था।

 

किरण ने कहा कि 'धोबी घाट' में उन्होंने आमिर खान को बहुत ट्रॉर्चर किया था। मैं उनकी सभी सलाह को रिजेक्ट कर दी थी। उन पर बहुत ज्यादा गुस्सा करती थीं, तब तक जब तक आमिर ने मुझेस नहीं कहा था कि वह मुझसे वैसे ही बर्ताव करें जैसे बाकी एक्टर्स से करती हैं।

 

ये भी पढ़ें- राम चरण की 'गेम चेंजर' या सोनू की 'फतेह', पहले दिन किसने मारी बाजी

 

फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में किरण ने बताया, 'मैं आमिर के साथ बहुत सख्त थी जब हम साथ काम कर रहे थे। मैंने उन्हें सेट पर भी टॉर्चर किया था। मैं आमिर के आइडियाज को रिजेक्ट कर देती थी। वहीं, बाकी लोगों की बातों को सुनती थी'।

 

निर्देशक ने आगे कहा, 'वह बहुत ही छोटी बजट थी। मैं परेशान हो जाती थी तब जो मुझे करना था वो नहीं हो पाता था। मैं बाकी लोगों के साथ बहुत ही अच्छे से बात करती थी और आमिर पर चिल्ला देती थी क्योंकि मैं बाकी लोगों को कुछ नहीं कह पाती थी। आमिर मेरे पति थे। उनके पास आमिर एक दिन आए और बोले कि वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर है। यहां पर उनके पति नहीं है। उन्होंने मुझसे कहा कि आप मुझसे उसी तरह से पेश आओ जैसे बाकी एक्टर्स के साथ आते हो। मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैंने उनसे तुरंत माफी मांगी'।

 

ये भी पढ़ें- 'मैं बहुत घमंडी हो गई थी', ऐसा क्यों बोलीं 'हीरामंडी' की मल्लिकाजान

 

किरण ने बताया कि आमिर अपने किरदार को लेकर बहुत ही ईमानदार थे। उनके कुछ सीन्स मोहम्मद अली रोड पर भीड़ के साथ शूट होने थे लेकिन एक सुपरस्टार के लिए उस भीड़ में रोज जाना बहुत मुश्किल था। इसलिए वह कुछ दिनों तक एक ही कमरे में रहे थे। वह उस कमरे से तभी बाहर निकलते थे जब उन्हें शूट करना होता था। 'धोबी घाट' में आमिर ने अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगरा, कृति मल्होत्रा मुख्य भूमिका में थे।