गोविंदा इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वह अपने समय में हीरो नंबर वन कहे जाने वाले एक्टर थे। उनकी फिल्मों के आने का फैंस को बेसब्री से इंंतजार रहता है। साल 2000 में अभिनेता की फिल्मों का जलवा था। हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था। उस दौर में गोविंदा फिल्मों के सेट पर लेट आते थे। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में गोविंदा ने सेट पर लेटे आने के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि मैं वेटरन अभिनेता दिलीप कुमार का चेला हूं। उन्होंने कहा कि जब तब मेरे सुर-ताल सही ना हो जाए, मैं सेट पर नहीं पहुंचता था।
मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर गोविंदा ने अपने काम करने का अप्रोच बताया है। उन्होंने कहा, 'मैं लीजेंडरी अभिनेता दिलीप कुमार को फॉलो करता हूं। मैं लेट आने के कॉन्सेप्ट पर यकीन नहीं करता हूं। मैं क्लासिक्ल संगीतकार की तरह अपनी परफॉर्मेंस से पहले खुद को ट्यून करता था। मैं सेट पर तब तक नहीं जाता हूं जब तक मेंटली और इमोशनली तैयार नहीं होता था। मैं रिहर्सल करने से कभी नहीं बचता हूं। मैं पूरी मेहनत के साथ काम करता हूं।
ये भी पढ़ें- सुसाइड करना चाहती थीं सुनंदा, म्यूजिक प्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप
गोविंदा ने खुद को क्यों कहा दिलीप कुमार का चेला
'राजा बाबू' अभिनेता ने आगे बताया कि एक समय में 40 फिल्मों में साथ में काम कर रहा था, मैं लगातार एक सेट से दूर सेट पर जाता था। बिना किसी शिक्षा के मैं इंडस्ट्री में आगे बढ़ता गया। मैं इस इंडस्ट्री में शायद सर्वाइव नहीं कर पाता अगर मैं दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से नहीं मिलाता तो। उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार ने मुझसे कहा था कि मैं 25 फिल्में छोड़ दूं।
शुरुआत में तो मुझे ऐसा करने में हिचक महसूस हो रही थी। हालांकि दिलीप कुमार ने कहा कि अगर मुझे पैसे की जरूरत है तो वह दे देंगे। मैंने अपने गुरु की बातों पर भरोसा किया और उन प्रोजेक्ट्स से पीछे हट गया।
ये भी पढ़ें- 'पिंटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च पर उदित ने किसिंग वीडियो का बताया सच
गोविंदा ने कहा कि मेरे फाइनेंसर ने ऐसा करने से मना किया क्योंकि मुझे आर्थित रूप से काफी नुकसान हो रहा था। हालांकि वेटरन एक्टर मेरे सच्चे शुभचिंतक थे। मैं 16 दिनों तक लगातार काम करता था, किसी को मेरी परवाह नहीं थी। बिजी शेड्यूल की वजह से मेरी सेहत पर असर पड़ रहा था।