टीवी पर 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' वापसी कर रहा है। मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही इस शो के सीक्वल का ऐलान किया था। शो में स्मृति ईरानी तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय मिहिर के किरदार में वापसी कर रहे हैं। लंबे समय के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी टीवी पर वापसी कर रही हैं। दर्शक टीवी पर स्मृति आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
निर्माताओं ने हाल ही में शो का पहला प्रोमो शेयर किया है। इसी के साथ सीरियल कब और किस समय प्रसारित होगा। इसके बारे में जानकारी दी गई है। सीरियल के प्रोमो की शुरुआत 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के टाइटल सॉन्ग के साथ होती है। सीरियल से स्मृति ईरानी की पहली झलक सामने आई है जिसमें वह तुलसी विरानी के किरदार में नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- क्या है सलमान के शो 'बिग बॉस' का बिहार कनेक्शन?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का फर्स्ट टीजर आउट
टीजर की शुरुआत में एक परिवार क्योंकि सास भी कभी बहू के बारे में बात करते हुए दिखाई देते हैं। परिवार के कुछ सदस्य कहते हैं कि स्मृति तुलसी के किरदार में वापसी कर रही हैं। कुछ कहते हैं कि वह राजनीति छोड़कर वापस नहीं आएगी। इसके बाद शो का फर्स्ट लुक दिखाया जाता है जिसमें स्मृति तुलसी के पौधे में पानी देते हुए नजर आती हैं। वह कहती हैं, 'जरूरी आऊंगी, क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है। वक्त आ गया है आपसे मिलने का'। वीडियो में स्मृति गोल्डन कलर की साड़ी में दिखाई दी। 25 साल बाद भी उनका पुराना अंदाज देखने को मिला है जो दर्शकों को बेहद पसंद है।
29 जुलाई से यह सीरियल स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर रात 10 : 30 बजे आएगा। स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 साल के बाद तुलसी विरानी लौट रही हैं, एक नई कहानी के साथ'।
यह भी पढ़ें- कब रिलीज होगी Panchayat 5? बिनोद बनेंगे उप प्रधान, मेकर्स ने दिया हिंट
तुलसी विरानी के किरदार से स्मृति को मिली थीं पहचान
हिट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी साल 2000 से 2008 तक टीवी पर प्रसारित हुआ था। इस शो ने टीआरपी के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। स्मृति ने इस शो में तुलसी विरानी का किरदार निभाया था जिसने उन्हें घर घर में पॉपुलर बना दिया था। स्मृति ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया, 'सीरियल का दूसरा सीजन साल 2014 में आने वाला था लेकिन मेरे राजनितिक करियर की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब हम फिर से वापसी कर रहे हैं'।