टीवी अभिनेत्री माही विज ने हाल ही में अपने पति जय भानुशाली संग तलाक की घोषणा की थी। तलाक के 6 दिन बाद माही ने अपने बेस्टफ्रेंड नदीम के लिए स्पेशल बर्थडे पोस्ट लिखा था। पोस्ट में माही ने नदीम को आई लव यू बोलते हुए अपना घर, अपना कंफर्ट और अपना सेफ जोन बताया। इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबर सामने आने लगी।
माही और जय की बेटी तारा के इंस्टाग्राम पेज ने नदीम के लिए प्यार सा पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्हें अब्बा कहा गया। इन सभी बातों ने सोशल मीडिया पर खलबल मचा दी है। इसके बाद से लोग जानना चाहते हैं नदीम कौन हैं?
यह भी पढ़ें- 'इंडियन आइडल 3' के विनर प्रशांत तमांग का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
कौन हैं नदीम नदज?
नदीम नदज सलमान खान के दोस्त हैं। वह सलमान खान टेलीविजन (SKTV) के सीईओ हैं। वह एक निर्माता हैं। इस बैनर के तले 'द कपिल शर्मा शो' को प्रोड्यूस किया गया था। उन्होंने कई टेलीविजन प्रोजेक्ट्स के लिए काम किया है। पिछले कुछ सालों में माही और नदीम के बीच में गहरी दोस्त हो गई हैं।
माही ने नदीम के लिखा था प्यारा सा पोस्ट
माही फोटो में नदीम को केक खिलाते हुए नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए माही ने लिखा, 'उसके लिए जो मुझे तब भी सुनता है, जब मैं एक शब्द नहीं बोलती, जो मेरे साथ इसलिए नहीं देता क्योंकि उसे देना पड़ता है बल्कि इसलिए देता है क्योंकि वह देना चाहता है। तुम मेरे परिवार हो, मेरा ध्यान रखने वाले हो, मेरे हमेशा के साथी हो। तुम सिर्फ दोस्त नहीं, मेरे सब कुछ हो।'
यह भी पढ़ें- बिना कपड़ों के पेड़ पर क्यों चढ़ने लगे विद्युत जामवाल? योग से है कनेक्शन
अंकिता ने आलोचकों को दिया जवाब
इस पोस्ट के बाद से माही को जमकर ट्रोल किया गया। माही ने अपना कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया है। माही ने आलोचकों को कोई जवाब नहीं दिया है। माही की दोस्त अंकिता लोखंडे ने आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लिखा, 'आज मैं एक सेलिब्रिटी के रूप में नहीं दोस्तों के तौर पर कुछ कहना चाहती हूं। लोग जिस तरह से माही और नदीम के रिश्ते पर कमेंट कर रहे हैं उससे मैं वास्तव में परेशान हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं माही को जानता हूं, मैं जय को जानती हूं, मैं नदीम को अच्छे से जानती हूं। मुझे यह कहने की जरूरत नहीं। नदीम हमेशा माही, जय और तारा के लिए पिता तुल्य रहे हैं। बस इतना ही और कुछ नहीं। कुछ रिश्ते सम्मान, प्यार और सालों के विश्वास पर बने होते हैं और बाहरी लोगों को उन्हें आंकने का अधिकार नहीं मिलता है। मैं यह कह सकता हूं नदीम वह व्यक्ति है जो कठिन समय में मेरे सहित लोगों के साथ खड़ा रहा है। उसके लिए मेरे सम्मान बहुत ज्यादा है।'
