'इंडियन आइडल 3' के विनर और सिंगर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वह हाल ही में वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' में नजर आए थे। वह अपने दिल्ली वाले घर पर मृत मिले। उनकी मौत का कारण सामने नहीं आया है।
फिल्म मेकर राजेश घटानी और प्रशांत के दोस्त अमित पॉल ने उनकी मौत की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
यह भी पढ़ें- बिना कपड़ों के पेड़ पर क्यों चढ़ने लगे विद्युत जामवाल? योग से है कनेक्शन
दार्जलिंग के रहने वाले थे प्रशांत तमांग
वह दार्जिलिंग के रहने वाले थे। उन्होंने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था और बाद में कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के रूप में शामिल हुए थे। अपनी सेवा के दौरान उन्होंने पुलिस ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से संगीत के प्रति अपने जुनून को बढ़ाया।
दार्जिलिंग के सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिस्ता ने कहा, 'लोकप्रिय गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग के असामयिक निधन ने गोरखा समुदाय के साथ-साथ कला और संगीत की पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया है। 2007 में इंडियन आइडल जीतकर प्रशांत में भारत के गोरखाओं को गौरवान्वित किया और समुदाय को व्यापक पहचान दिलाई। उन्होंने नेपाली संगीत और गीतों को पहचान दिलाई।'
यह भी पढ़ें- The Raja Saab शो में फैंस ने की प्रभास की आरती, थिएटर में आग लग गई
प्रशांत तमांग का सफर
प्रशांत तमांग ने साल 2007 में 'इंडियन आइडल सीजन 3' जीता था। इस शो को जीतने के बाद उन्हें खूब फेम मिला। इस जीत के बाद उनकी 'धन्यवाद' एल्बम रिलीज हुई थी।
2010 में उन्होंने नेपाली हिट फिल्म 'गोरखा पलटन' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह Angalo Yo Maya Ko, Kina Maya Ma, Nishani, Pardesi, and Kina Mayama समेत अन्य फिल्मों में नजर आए थे।तमांग ने सीरियल 'अंबर धारा' में कैमियो रोल किया था। उन्होंने 'पाताल लोक 2' में विलेन का कैरेक्टर प्ले किया था।