आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने बीत गए है। 'धुरंधर' में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना समेत अन्य सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए। इस फिल्म से सबसे ज्यादा लाइमलाइट अक्षय खन्ना को मिली। अक्षय ने फिल्म में रहमान डकैत का रोल प्ले किया है। उनकी दमदार ऐक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
मुकेश छाबड़ा ने 'धुरंधर' की कास्टिंग की है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'धुरंधर' में नजर आए हर कलाकार की कास्टिंग बहुत सोच समझकर हुई है। मुझे हर सेकंड एक मैसेज और 30 सेकंड में कॉल आता है। हर कोई मुझसे कास्टिंग के बारे में बात कर रहा है। इस फिल्म की कास्टिंग करने में मुझे एक साल लग गए।
यह भी पढ़ें- 'धर्मेंद्र सिर्फ एक शख्स नहीं एहसास थे', Big B ने सुनाया 'शोले' का मजेदार किस्सा
कैसे अक्षय की हुई थी फिल्म में कास्टिंग?
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि फिल्म के निर्देशक आदित्य धर को जब मैंने कहा कि अक्षय खन्ना को फिल्म में रहमान डकैत के लिए कास्ट करना चाहिए। आदित्य धर ने मेरी बात सुनने के बाद मुझसे कहा कि क्या तुम पागल हो गए हो लेकिन मैंने उनसे कहा कि अक्षय यह फिल्म जरूर करेंगे।
मुकेश ने आगे बताया, 'मैंने तब तक अक्षय की छावा नहीं देखी थी लेकिन मैंने उन्हें कॉल किया और उन्होंने मुझे कहा कि पागल हो गए हो क्या? मैंने उनसे कहा कि आप मेरी बात सुन तो सुनो। मैंने उनसे ऑफिस आने के लिए कहा।' उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई नहीं रहता फिर बोल कहा आना है। फिर वह आदित्य धर के ऑफिस आए। बिना किसी टीम के अकेले आए। वह आए और चार घंटे तक बैठे। उन्होंने चुपचाप स्मोक करते हुए स्क्रिप्ट सुनी। जब स्क्रिप्ट खत्म हुई तो उन्होंने कहा कि अरे यार यह तो बहुत अच्छा है। बहुत अच्छा है यार, मजा आ गया।'
यह भी पढ़ें- 2026 में इन 7 फिल्मों का रहेगा भाकौल, रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार
मुकेश ने कहा कि कुछ दिनों तक हिचकिचाहट वाला माहौल था क्योंकि वह चुन चुनकर काम करने के लिए मशहूर है। उन्होंने फिर से स्क्रिप्ट को पढ़ा और मुझे कॉल करके कहा, 'चलो भाई करते हैं।'
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 886.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। भारत में फिल्म ने 739 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'महाकाली' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे हैं।
