logo

ट्रेंडिंग:

'धर्मेंद्र सिर्फ एक शख्स नहीं एहसास थे', Big B ने सुनाया 'शोले' का मजेदार किस्सा

अमिताभ बच्चन के शो 'केबीसी' पर 'इक्कीस' की टीम पहुंची थी। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म थी। 'केबीसी' में बिग बी ने धर्मेंद्र को याद किया।

amitabh bachchan and dharmendra

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र, Photo Credit: Social media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच में नहीं रहे। उनके जाना हर किसी के लिए शॉकिंग था। उन्होंने सिर्फ फिल्मों में काम नहीं किया बल्कि लोगों से दिल के रिश्ते बनाएं। धर्मेंद के करियर की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'इक्कीस' की टीम अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' पर पहुंची थी। शो पर फिल्म के कलाकारों ने धर्मेंद्र संग अपने काम करने का अनुभव शेयर किया।

 

इस दौरान बिग बी ने भी उन्हें याद किया। साथ ही दर्शकों को फिल्म 'शोले' से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया। शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है। अमिताभ और धर्मेंद्र ने साथ में शोल में काम किया था। जय और वीरू की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

 

यह भी पढ़ें- 2026 में इन 7 फिल्मों का रहेगा भाकौल, रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार

अमिताभ ने धर्मेंद्र को किया याद

शो पर अमिताभ ने कहा, 'फिल्म इक्कीस हमारे लिए वह आखिरी निशानी है जो हिंदी जगत की महानविभूति अपने करोड़ों चाहने वालों के लिए छोड़ गए। एक कलाकार अपनी सांस के अंतिम छोड़ तक कला की साधना करना चाहता है और कुछ ऐसा ही किया मेरे मित्र, मेरे परिवार, मेरे आदर्श धर्मेंद्र देओल ने। देवियों और सज्जनों धर्मजी सिर्फ एक शख्स नहीं थे एक एहसास थे और एहसास जो होता है किसी को जाने नहीं देता है। वह बस यादें बनकर, दुआएं बनकर साथ चलते रहता है।'

 

इसके बाद निर्देशक श्रीराम राघवन ने कहा, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि उन्होंने मेरी आखिरी फिल्म में काम किया और यह उनकी भी आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने बहुत शानदार और अलग काम किया है।' जयदीप अहलावत ने आगे कहा, 'मैं बहुत लकी हूं कि फिल्म में ज्यादातर सीन उनके मेरे साथ है। जब वह सेट पर होते थे तो लगता नहीं था कि इतना बड़ा स्टार हमारे साथ बैठा है। ऐसा लगता था कि जैसे परिवार का हिस्सा है।'

 

ये भी पढ़ें- 'इक्कीस' में नहीं चमकीं अक्षय की भांजी, क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों ने किया इग्नोर

बिग बी ने सुनाया शोले से जुड़ा किस्सा

अमिताभ ने किस्सा सुनाते हुए कहा, 'जब हम शोले फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में कर रहे थे तो उनकी एक फिजिकल खूबी थी जो मैं कहूंगा। वह पहलवान थे। इसका उदाहरण मुझे भी एक सीन के दौरान पता चला। आपने मुझे देखा होगा कि मैं तड़प रहा हूं। मैं सच में तड़प रहा था। उन्होंने इतनी जोर से पकड़ा था मेरा वहां पर एकदम नेचुरल ऐक्टिंग हुआ है। इस बात को सुनने के बाद कलाकार और ऑडियंस में बैठे लोग हंसने लग जाते हैं।

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap