भारत-पाकिस्तान युद्ध पर कई फिल्में बनी हैं। हर फिल्म की कहानी को नए अंदाज से पेश किया जाता है। साल के पहले दिन सिनेमाघरों में 'इक्कीस' रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी भारत के सबसे यंग परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। उन्होंने बचपन से देश की सेवा का सापना देखा था और इसे पूरा भी किया। अरुण ने देश की सेवा के लिए अपनी जान तक दे दी।
फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। उनके साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से दोनों कलाकार डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।
यह भी पढ़ें- 'इक्कीस' में रुला गए धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने जीता दिल
सिमर नहीं कर पाईं दर्शकों को इंप्रेस
फिल्म में अगस्त्य और सिमर के अलावा धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में हैं। दिग्गज दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की यह आखिरी फिल्म है। फिल्म को लेकर दर्शक से लेकर क्रिटिक तक लगातार रिव्यू दे रहे हैं। फिल्म में अगस्त्य ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है और सिमर ने उनकी प्रेमिका का रोल प्ले किया है। फिल्म में धर्मेंद्र, जयदीप और अगस्त्य के दमदार ऐक्टिंग की खूब तारीफ हो रही हैं।
फिल्म में सिमर भाटिया ने अगस्त्य की प्रेमिका का किरदार निभाया है। उनका रोल बहुत बड़ा नहीं है। हालांकि अगस्त्य और सिमर की केमिस्ट्री कुछ खास पसंद नहीं आई। सिमर को सबने इग्नोर कर दिया। सोशल मीडिया पर फिल्म को लोग मास्टरपीस बता रहे हैं। यह एक इमोशनल ऐक्शन वॉर मूवी है। ट्विटर पर इक्कीस ट्रेंड कर रहा है। फिल्म में धर्मेंद्र की ऐक्टिंग देख आप इमोशनल हो जाएंगे। उन्होंने फिल्म में अरुण के पिता की भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें- नए साल पर Spirit का पोस्टर रिलीज, इंटेंस लुक में नजर आए प्रभास और तृप्ति डिमरी
कौन हैं सिमर भाटिया
सिमर भाटिया अक्षय की बहन अलका की बेटी हैं। अलका ने वैभव कपूर से साल 1997 में शादी की थी। अलका की पहली संतान सिमर है। दोनों का बाद में तलाक हो गया था। 2012 में अलका ने रियल एस्टेट बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की थी। सिमर लाइमलाइट से दूर रहती हैं।