बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए हैं। उनके करियर को पहचान 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मुक्केबाज' जैसी फिल्मों से मिली। उनकी हाल ही में फिल्म 'मैच फिक्सिंग' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का नाम भले ही 'मैच फिक्सिंग' है लेकिन ये एक पॉलिटिक्ल ड्रामा मूवी है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि मुझे इस इंडस्ट्री में 23 साल हो गए हैं लेकिन मैं अभी भी स्ट्रगल कर रहा हूं। मैं अच्छा काम करना चाहता हूं।
विनीत ने बताया कि शायद मैं अभी भी बॉक्स ऑफिस पर नंबर लाने में कामयाब नहीं हुआ हूं। उन्होंने बताया कि मैंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'रंगबाज', 'बॉम्बे टॉकीज' और राजनीति जैसे फिल्में की। मुझे लगा कि अब तो मेरा समय आएगा। ऐसा कुछ नहीं हुआ और इसके बाद मैंने सोचा कि मैं अपने लिए लिखूंगा। इसके बाद मैंने और मेरी बहन मुक्ति ने मिलकर 'मुक्केबाज' की कहानी लिखी। मेरी बहन उस सपने को मेरे साथ बचपन से जी रही है।
ये भी पढ़ें- बोल्डनेस के चलते 'आशिकी 3' से बाहर हुईं तृप्ति! अनुराग बसु ने खोला राज
विनीत बोले-कोई मुझे नहीं लेना चाहता था
फिल्म की कहानी को लिखने में हमें 5 से 6 महीने लग गए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगा अब इंडस्ट्री में बहुत से लोगों को जानता हूं। मुझे लगा कि फिल्म के लिए निर्माता ढूंढने में मुझे 5 से 6 महीने लगेंगे। मैं गलत था। मुझे उस सफर को तय करने में ढाई साल लग गया। मैं लोगों को कहानी सुनाता। उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी लगती थी लेकिन वो मेरी जगह किसी और कास्ट करना चाहते थे। वे लोग मुझे करोड़ों रुपये फीस देना चाहते थे। मेरी शर्त थी कि मुझे करोड़ों रुपये नहीं चाहिए। मुझे इस फिल्म का लीड किरदार करना है।
अनुराग कश्यप ने फिर दिया साथ
ये भी पढ़ें- 1970 की इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं Pushpa 2 समेत ये फिल्में
उन्होंने कहा, जब मैं फैटम के ऑफिस जा रहा था। इससे पहले मैंने ये स्क्रिप्ट अनुराग कश्यप को भेज दी। उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि मै इसका निर्देशन करूंगा। मैंने तो इसलिए भेजा था कि वह स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कुछ सुझाव देंगे तो बदल दूंगा। विनीत ने इससे पहले भी अनुराग के साथ तीन फिल्मों में काम किया है।