मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने नाम लिए बिना कुछ गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के काम करने के तरीके और उनकी नैतिकता पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि चैरिटी के नाम पर कुछ लोग पैसे वूसलते हैं और इसे एक बिजनेस बना दिया है।

 

वीडियो में उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे एल्विश यादव से जोड़ दिया। कुछ दिनों पहले एल्विश ने वीडियो शेयर करते हुए एक बच्चे के मेडिकल इलाज के लिए 9 करोड़ की क्राउडफंडिंग जुटाने की अपील की थी। उनके इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। लोगों को कहना है कि मुनव्वर ने एल्विश का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा है। इसके बाद से दोनों के फैंस एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर लड़ रहे हैं। मुनव्वर ने 20 दिसंबर को यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

 

यह भी पढ़ें- जेम्स कैमरून की 'अवतार 3' नहीं दे पाई 'धुरंधर' को टक्कर, कहां चूकी?

मुनव्वर ने खोली चैरिटी स्कैम की पोल

मुनव्वर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मेरा जमीर कुछ काम करने की इजाजत नहीं देता है। उन्होंने इशारों-इशारों में उन संस्थानों को फटकार लगाई है जो क्राउडफंडिंग के नाम पर बिजनेस करते हैं।' उन्होंने बताया, 'हमारे बहुत ज्यादा चार्ज है और वे देने को तैयार थे। पहले तो हम इस तरह के प्रमोशन नहीं करते हैं। मैं हैरान रह गया कि यह कैसा धंधा चल रहा है? हो सकता है मामला असली हो या न हो लेकिन इलाज के बाद जो पैसा बचेगा वह कहां जाएगा।?'

 

उन्होंने कहा, 'अगर इतना ज्यादा क्राउडफंड इकट्ठा किया जा रहा है तो उसके पीछे कोई न कोई मोटिव जरूर होगा। यह बहुत गलत चीज है। यह लोग पागल हो चुके हैं। मैं यह बात इसलिए बता रहा हूं कि लोगों को पता चले कि क्या चल रहा है? इस तरह से कहानियां सुनाकर गरीबों से पैसे लेना सही नहीं है। हमें देखने वाले मेहनत करने वाले लोग है। मैं चैरिटी अपने पैसे से करूंगा। इस तरह से दूसरों से नहीं कहूंगा।

 

यह भी पढ़ें- अगर 90s के सिंगर होते हनी सिंह तो कैसा गाते? खुद सुन लीजिए

सोशल मीडिया पर लड़े फैंस

मुनव्वर के इस वीडियो को लोग एल्विश से जोड़ रहे हैं। एल्विश ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एक बच्चे के इलाज के लिए क्राउडफंडिंग की अपील की थी। कुछ लोगों का कहना है कि मुनव्वर ने सही कहा है। इस तरह से क्राउडफंडिंग के पैसे से पारदर्शिता आएगी। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि मुनव्वर इस तरह से एल्विश संग अपनी दुश्मनी निकाल रहे हैं। इस तरह से उन लोगों को भी मदद नहीं मिलेगी जिन्हें सच में जरूरत है।