बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह अपने पुराने विवाद को लेकर चर्चा में हैं। नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को एक इंटरव्यू में जोकर कहा था। उन्होंने अनुपम खेर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पक्ष में बेवजह बोलने वाला 'जोकर' कहा था। नसीरुद्दीन के इस बयान पर अनुपम खेर ने भी करारा जवाब दिया था। यह घटना साल 2020 की है और अब पांच साल बाद अनुपम खेर ने बताया कि नसीरुद्दीन ने अपने बयान के लिए उनसे माफी मांगी थी।
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने यह खुलासा किया है। इंटरव्यू में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे मन में उनके लिए आज भी बहुत सम्मान है। मुझे लगता है उन्होंने कई बार मेरे बारे में अनाब शनाब बातें की हैं। हालांकि, वह बाद में मुझसे मिले और उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी। मेरे मन में उनके लिए सम्मान कभी कम नहीं हुआ।' अनुपम खेर ने इंटरव्यू में नसीरुद्दीन से हाल ही में हुई मुलाकात के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' के रिलीज पर रोक की मांग, मेजर मोहित शर्मा के पेरेंट्स ने दायर की याचिका
नसीरुद्दीन से मिले अनुपम
नसीरुद्दीन शाह के बारे में बात करते हुए अनुपम ने उनके साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'हम हाल ही में मिले थे और उन्होंने मुझे कहा था 'सॉरी यार' हम एचडी पाठक की शोक सभा में मिले थे।' अनुपम ने बताया कि वह नसीरुद्दीन से गले लगकर मिले और दोनों ने बातचीत की। अनुपम ने आगे कहा, 'मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं और वह उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने मुझे एक्टिंग में आने के लिए प्रेरित किया। जब भी मैं उनसे मिलता हूं, गले लगकर मिलता हूं। हालांकि, वह कई बार उस तरह की बातें कह देते हैं।'
दोनों के बीच क्या विवाद था?
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच विवाद साल 2020 में शुरू हुआ था। नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण के जेएनयू छात्रों के साथ खड़े होने की तारीफ की और अनुपम खेर के पॉलिटिकल कमेंट्स को खारिज कर दिया था। उस इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था, 'अनुपम खेर जैसे लोग मुखर होकर बोलते हैं और उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।। वह सरकार के मुद्दों पर बेवजह उनका पक्ष रखते हैं। वह जोकर हैं और यह उनके खून में है। वह चाहकर भी इससे बच नहीं सकते।'
नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर अनुपम खेर ने भी पलटवार किया था। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की बातों का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं आपको और आपकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता। हालांकि, मैंने कभी भी आपकी बुराई नहीं कि लेकिन अब जरूरी कहना चाहूंगा। आपने अपनी पूरी जिंदगी, इतनी सफलता के बावजूद, फ्रस्टेशन में बिताई है। यह आप नहीं बोल रहे बल्कि वे सारी चीजें बोल रही हैं जो आपने सालों तक ली हैं। उन्होंने आपके सोचने की क्षमता को धुंधला कर दिया है।' अनुपम ने कहा था कि अगर उनकी तुलना दिलीप कुमार और अमिताब बच्चन जैसे दिग्गजों से की जा रही है तो यह उनके लिए सम्मान की बात है। दोनों के बीच इस विवाद ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
यह भी पढ़ें- पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के बीच आई 'मिस्ट्री गर्ल' कौन है? चर्चा समझिए
नसीरुद्दीन के साथ रिश्तों पर क्या बोले खेर?
अनुपम खेर ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह से उनके संबंध अच्छे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में एक किस्सा भी बताया था कि जब अनुपम खेर पहली कार लेकर आए थे तो नसीरुद्दीन शाह उनके लिए कितने खुश थे। अनुपम खेर ने कहा, 'वह बहुत प्रतिभाशाली और बुद्धिमान व्यक्ति हैं और भगवान ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। समानांतर सिनेमा में उनसे बड़ा कोई स्टार नहीं है। हालांकि, फिर भी मुझे लगता है कि उनके भीतर कुछ कड़वाहट है, जो कभी मुझे, कभी दिलीप कुमार को, कभी राजेश खन्ना को निशाना बनाती है।'
