रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इस फिल्म को लेकर खबर आ रही थी कि रणवीर ने फिल्म में शहीद मेजर मोहित शर्मा का किरदार निभाया है। हालांकि फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने इस खबरों को अफवाह बताया था। अब अशोक चक्र अवार्डी शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मोहित शर्मा के माता-पिता ने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्म 'धुरंधर' पर रोक लगानी चाहिए क्योंकि यह फिल्म उनके बेटे के जीवन से प्रभावित लग रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने परिवार से किसी प्रकार की कोई परमिशन नहीं ली है।
यह भी पढ़ें- धनुष की Tere Ishq Mein नहीं चला पाई 'रांझणा' जैसा जादू, कहां चूकी फिल्म?
परिवार ने 'धुरंधर' के मेकर्स खिलाफ दायर की याचिका
परिवार ने कहा कि फिल्म में सैन्य रणनीतियां, घुसपैठ की तकनीकें और ऑपरेशन की प्रक्रिया जैसी अत्यंत संवेदनशील जानकारी दिखाई गई है। फिल्म की स्क्रिप्ट को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि ADGPI से अनुमति ली गई है या स्क्रिप्ट की सैन्य सुरक्षा से स्क्रीनिंग करवाई है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि रिलीज से पहले मेजर मोहित शर्मा के परिवार के लिए निजी स्क्रीनिंग करवाई जाए। इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।
आदित्य धर ने क्या कहा था
आदित्य धर ने अपने ट्वीट में कहा, 'हमारी फिल्म धुरंधर बहादुर मेजर मोहित शर्म की जिंदगी पर आधारित नहीं है। यह एक आधिकारिक स्पष्टीकरण है। अगर हम भविष्य में उन पर कोई बायोपिक बनाएंगे तो इसे परिवार की पूरी सहमति और सलाह के साथ और उनके बलिदान और विरासत का पूरा सम्मान करते हुए बनाएंगे।'
यह भी पढ़ें- BB 19: मालती चाहर ने फरहाना को मारी लात! एक-दूसरे पर जमकर उछाला कीचड़
कौन थे मेजर मोहित शर्मा
शहीद मेजर मोहित शर्मा को साल 2009 में मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। यह वहीं मेजर हैं जिन्होंने साल 2000 के शुरुआती सालों में इफ्तिखार भट्ट के नाम से हिजुबल मुजाहिदीन के गैंग में घुसपैठ की थी और उन्होंने आतंकियों का विश्वास जीता था। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी मुख्य भूमिका में हैं।