धनुष और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेरे इश्क में' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। फिल्म के गाने और ट्रेलर को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 'रांझणा' का सीक्वल है। फिल्म में धनुष ने शंकर और कृति ने मुक्ति का किरदार निभाया है। यह एक रोमांटिक मूवी है जिसे तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है।
'तेरे इश्क में' का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है। धनुष और आनंद एल राय की साथ में यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों साथ में 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' में काम कर चुके हैं। अगर आप भी 'तेरे इश्क में' देखने के प्लान बना रहे हैं तो पहले दर्शकों का रिव्यू जान लें।
यह भी पढ़ें- BB 19: मालती चाहर ने फरहाना को मारी लात! एक-दूसरे पर जमकर उछाला कीचड़
'तेरे इश्क में' पब्लिक रिव्यू
'तेरे इश्क में' में रोमांटिक इमोशनल ड्रामा है। फिल्म का सेकंड हाफ काफी मजेदार है। आप जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे फिल्म की कहानी का क्लाइमेक्स समझ आने लगता है। ए आर रहमान के गाने कहानी को खूबसूरत बनाने का काम करता है। एक व्यक्ति ने लिखा, 'फिल्म में धनुष और कृति की केमिस्ट्री कमाल की है।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'तेरे इश्क में की कहानी शानदार है। धनुष और कृति फिल्म की जान है लेकिन इसका गाने असली जान है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'तेरे इश्क में' 'रांझणा' जैसा कमाल नहीं कर पाई।' कुछ लोगों का कहना है कि तेरे इश्क में की कहानी दमदार नहीं है लेकिन कलाकारों की ऐक्टिंग आपका दिल जीत लेगी।
यह भी पढ़ें- कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर चलाई थी गोली, दिल्ली में कैसे पकड़ा गया शूटर?
'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
'तेरे इश्क में' की 1,68, 608 टिकटें बुक हुई है और तमिल में 23, 789 के आसपास टिकट बिकी है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को पहले दिन 10 से 12 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है।