अभिनेता बख्तियार ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। बख्तियार ने अभिनेत्री नवीना बोले की आलोचना की है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अभिनेत्री ने फिल्म मेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

 

नवीना बोले ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटवरव्यू में कहा, 'साजिद खान खौफनाक इंसान है। उन्होंने दावा किया कि एक प्रोफेशनल मीटिंग के दौरान फिल्ममेकर ने उन्हें घर पर बुलाया था और कैमरे के सामने उनके कंफर्ट जोन चेक करने के लिए कपड़े उतारने को कहा था'। नवीना के इंटरव्यू पर अब बख्तियार ने रिएक्ट करते हुए आलोचना की है।

 

ये भी पढ़ें- सलमान को हैं ये बीमारियां, कपिल के शो पर किया खुलासा, फैंस हुए परेशान

 

बख्तियार ईरानी ने नवीने बोले की थी आलोचना  

बख्तियार ईरानी ने लिखा, 'सॉरी लेकिन आप मीटिंग के लिए क्यों गईं। आमतौर पर मीटिंग ऑफिस या पब्लिक प्लेस में होती है। महिलाएं 1980 की हों या 2025 की दोनों को इस बेसिक बात को तो जानती ही हैं। मुझे दुख है लेकिन आसानी से टारगेट बनना बंद करें और ये कब हुआ था। आप तब सामने क्यों नहीं आईं। मैं सभी महिलाओं से इज्जत के साथ कहता हूं अब बहुत हो गया बंद करें। घटना के 30 दिन बाद इंटरव्यूज देना बंद करें। इतना समय काफी है दिमाग भी काम करने लगता है और हिम्मत भी आ जाती है'।

नवीना ने बख्तियार को दिया करारा जवाब

नवीना बोले भी चुप नहीं रही। उन्होंने बख्तियार पर पलटवार करते हुए कहा, 'बख्तियार ईरानी यह बहुत दुख की बात है कि आप मेरी बातों पर सवाल उठा रहे हैं। इंटरव्यू में मैंने यह भी कहा था मैं सोचकर गई थी कि वह उनका ऑफिस है जबकि वह उनका घर निकला। यह घटना 2006 में हुई थी। आप पहले पोडकॉस्ट देखें और आप जैसे इंसान को मुझे सफाई देने की जरूरत नहीं है'।

 

ये भी पढ़ें-  धर्मेंद्र से लेकर मलाइका तक, योग ने बदली इन स्टार्स की जिंदगी

 

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझसे कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया गया था। मैंने उसी सवाल का जवाब दिया है। मैंने मीडिया को नहीं बुलाया और ना ही इसके बारे में बात की थी। इसलिए प्लीज अगली बार किसी पर शक करने से पहले दो बार सोचें। मेरे पास हिम्मत और दिमाग दोनों है। मैंने अपनी सच्चाई बताई और मैं इसी के साथ खड़ी हूं। सही काम करना कभी गलत नहीं होता है। कुछ लोगों को सही रास्ता दिखाने की जरूरत होती है और पीड़ित को दोष देना बंद करें'।