logo

ट्रेंडिंग:

सलमान को हैं ये बीमारियां, कपिल के शो पर किया खुलासा, फैंस हुए परेशान

सलमान खान हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे थे। इस शो पर उन्होंने खुलासा किया कि वह कई बीमारियों से जूझ रहे हैं।

Salman Khan Suffering from diseases

सलमान खान (Photo Credit: Salman Khan Insta Handle)

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है। शो के सबसे पहले गेस्ट सलमान खान बनें। कपिल शर्मा के शो पर सलमान ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। शो पर उन्होंने बताया कि वह कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं।

 

शो पर कपिल ने सलमान से पूछा कि क्या आपकी जिंदगी में कोई लड़की है? सलमान ने हल्के फुल्के अंदाज में जवाब दिया, 'मेरी जिंदगी में कोई नहीं है और ईमानदारी से कहूं तो मेरे अंदर इतना धर्य नहीं है कि इतने त्याग करूं और पति पत्नी के झगड़ों को झेलू। मैं उस मुकाम पर हूं जहां मुझे अपनी जगह पसंद है और जिसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहता हूं'।

 

ये भी पढ़ें- घास पर नंगे पांव चलने से घटती हैं बीमारियां? जानें इसके पीछे का साइंस

इन बीमारियों से जूझ रहे हैं सलमान

सलमान ने आगे कहा, 'तो हम ये जितनी भी हड्डियां तुड़वा रहे हैं पसिलयां टूट गई, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया था उसका इलाज, एन्यूरिज्म है दिमाग में उसका इलाज, एवी है, उसका इलाज चल रहा है। ऐक्शन, यहां से कूदना, वहां से गिरना, चलने को नहीं हो रहा है, डांस कर रहे हैं, ये सब चल रहा है और अगर शादी करो तो फिर जहां उनका मूड सटका और वह आधा हमारा लेकर चली जाएंगी। ये यंगर ऐज में होता है तो ठीक होता था, फिर से कमा लेते। अब वापिस से नहीं'।

 

सलमान ने साल 2017 में फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान बताया था कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया है। यह एक फेसियल नर्व डिसऑर्डर है जिसमें व्यक्ति को अक्सर सुसाइड करने का ख्याल आता है। 

 

क्या होता है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया

 

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नस संबंधित समस्या है जिसमें चेहरे के एक हिस्से में अचानक से बहुत तेज दर्द होता है। यह दर्द बिजली के झटके जैसा महसूस होता है। यह दर्द खासतौर से जबड़ा, गाल या आंख के आसपास होता है।

 

ये भी पढ़ें-  धर्मेंद्र से लेकर मलाइका तक, योग ने बदली इन स्टार्स की जिंदगी

 

ब्रेन एन्यूरिज्म

 

दिमाग के किसी ब्लड वेसल की वॉल कमजोर हो जाती है जिसे उसमें एक उभार या गुब्बारे जैसे फूलाव आ जाता है। यह बीमारी बिना किसी लक्षण के होती है जिस वजह से व्यक्ति को इस बीमारी के बारे में बाद में पता चलता है। अगर एन्यूरिज्म फट जाता है तो दिमाग के अंदर ब्लीडिंग होने लगती है जिसे हैमरेजिक स्ट्रोक कहा जाता है। यह स्थिति बहुत गंभीर और जानलेवा हो सकती है और इसमें तुरंत इलाज की जरूरत होती है।

 

आर्टिरियोवेनस मैलफॉर्मेशन

 

आर्टिरियोवेनस मैलफॉर्मेशन (AV मॉलफॉर्मेशन या AVM) एक दुलर्भ स्थिति है जो आर्टरीज और वेन्स के कनेक्शन में गड़बड़ी के कारण होती है। यह आमतौर पर मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में पाई जाती है।

 

आमतौर पर आर्टरीज ब्लड को शरीर के टिशूज तक ले जाती हैं और वेन्स उसी ब्लड को वापस हार्ट में लेकर आती है लेकिन एवीएम में यह नेटवर्क उलझा हुआ होता है जिस वजह से ब्लड सीधा आर्टरीज से वेन्स में चला जाता है बिना कोशिकाओं से गुजरे हुए। इस वजह से मस्तिष्क या रीढ़ में रक्तस्त्राव हो सकता है, दौरे आ सकते हैं और सिरदर्द हो सकता है और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी हो सकती हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap