फिल्म मेकर निखिल आडवाणी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। पिछले साल उनकी फिल्म 'वेदा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'वेदा' में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में दलित परिवार की कहानी को दिखाया गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। अब फिल्म के निर्देशक ने अपनी गलती मानी है।

 

उन्होंने कहा कि मैंने फिल्म में जरूरत से ज्यादा मसाला डाल दिया। ये मेरी गलती थी कि मैंने फिल्म की अखंडता और पवित्रता के साथ खिलवाड़ किया। इंडियन स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस के मंच पर निखिल ने अपनी फिल्म 'वेदा' के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में दलित लड़की की कहानी को दिखाया गया है जो जातिगत भेदभाव को चुनौती देती है।

 

ये भी पढ़ें- विक्की की Chhaava ने की बंपर ओपनिंग, टूटा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

 

निखिल आडवाणी ने मानी अपनी गलती

फिल्ममेकर ने कहा, 'जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म को दर्शकों के सामने मसालेदार दिखाने के चक्कर में गलती हो गई'। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने गलती कि जब 'वेदा' बना रहा था तो दलित लड़की को बॉक्सिंग करनी थी लेकिन उसके परिवार में कुछ हो जाता है जिसकी कारण से उच्च जाति वाले लोग उसके घर आ जाते हैं। मैं जानता था कि दलित लड़की की कहानी कोई नहीं देखने आएगा इसलिए मैंने फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने के लिए एक्शन और मसाला डाला। मुझे लगा कि लोग उस फिल्म को देखने आएंगे'।

 

उन्होंने कहा कि अगर वेदा की टीम अगर दलित की असल कहानी को दिखाती तो कई लोग मुझे कॉल करते और पूछते कि वे लोग कैसे रहते हैं और उनके साथ क्या हुआ। एंटरटेनमेंट के तौर पर फिल्म को दिखाना मेरी गलती थी। 'कल हो ना हो' निर्देशक ने कहा मुझे आज भी नहीं पता है कि एंटरटेनमेंट का असली मतलब क्या है।

 

ये भी पढ़ें- सरोज खान की वजह से सेट पर क्यों रोने लगी थीं रेखा, पढ़ें- किस्सा

 

फ्लॉप हो गई थी 'वेदा'

 

आपको बता दें कि 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी और अशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था। 'वेदा' ने बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ है।