प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा इंडस्ट्री को लेकर अक्सर अपनी बेबाक राय देती हैं। वह पेशे से डॉक्टर हैं ओर मुंबई में काम करती हैं। मधु ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि भारत में कई ऐसी सुपरस्टार्स हैं जो दिखने में सुंदर नहीं है लेकिन लाखों कमाते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'भले ही आप बदसूरत हो लेकिन टैलेंटेड हो तो अपना नाम बना सकते है। ये सिर्फ मेनस्ट्रीम में होता है जहां सुंदरता सबसे ज्यादा मायने रखती हैं'।

 

मधु ने कहा, 'ऐसे बहुत से लोग हैं, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगी जो दिखने में सुंदर नहीं है लेकिन बेहतरीन एक्टर्स हैं। ये सिर्फ हॉलीवुड और किसी भी मेनस्ट्रीम में होता है जहां लुक्स पर ध्यान दिया जाता है। इसकी कोई खास जरूरत नहीं है। लेकिन एक फैक्ट ये भी है कि भले ही आप सुंदर ना हो लेकिन टैलेंटेड है तो दूर तक जा सकते हैं'। मधु से पहले भी कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने लुक्स पर की बात की है। 

 

ये भी पढ़ें- Andaz Apna Apna के सेट पर करिश्मा और रवीना में थी अनबन, आमिर का खुलासा

 

ये स्टार्स भी कर चुके हैं अपने लुक्स पर बात

शाहरुख खान ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फीमेल को स्टार्स का मानना था कि मैं सुंदर नहीं हूं। जब मैंने उन्हें बताया था कि मुझे फिल्म मिली है तो उनका रिएक्शन बहुत अजीब थी। उन्हें बहुत हैरान हुई कि मैं कैसे एक्टर बन सकता हूं।

 

रणवीर सिंह ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वाईआरएफ के हेड आदित्य चोपड़ा ने मुझसे करियर की शुरुआत कहा था तुम अच्छे दिखते हो लेकिन तुम्हारे चेहरे में हीरो वाली बात नहीं है। तुम ऋतिक रोशन नहीं हो इसलिए अपनी एक्टिंग पर ज्यादा ध्यान दो। इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा को भी कहा गया था कि उनका फेस हीरोइन जैसा नहीं है।

 

ये भी पढ़ें- ईशा से अनुपम खेर तक, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेलेब्स ने कही ये बात

 

फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब मैंने उससे पहली बार देखा था, 'मैं हैरान था क्योंकि वह बहुत सुंदर नहीं थीं। हमने करीब 15 मिनट तक बात की थी। उनकी आवाज बहुत जबरदस्त थी और उनकी आंखें बहुत खतरनाक है। उस 15 मिनट में मैंने सोच लिया था कि उन्हें कास्ट करूंगा और मैंने उनसे एक दिन कहा था कि एक लोग आपको भी रेखा की तरह खूबसूरत मानेंगे'।