आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हिसाब बराबर' के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में माधवन ने आमिर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
दोनों ने 3 इडियट्स में साथ में काम किया था। माधव ने बताया कि आमिर की एक अलग आदत है वो बिना वॉलेट के चलते हैं। उन्होंने बताया, 'उनका स्टारडम इतना बड़ा है कि वह इस तरह से रह सकते हैं। उनके पास लोग है जो उसके सार खर्चा उठाते हैं'।
ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद रैंप वॉक पर दिखीं दीपिका, रेखा से क्यों हुई तुलना
माधवन ने बताया क्यों आमिर बिना पैसों के चलते हैं
हाल ही में माधवन से 'जस्ट टू फिल्मी' ने बातचीत में पूछा कि क्या आप भी अपने को स्टार की तरह बिना वॉलेट के चलते हैं? इसके जवाब में माधवन ने कहा कि मैं आमिर की तरह नहीं हूं। उनका स्टारडम उन्हें ऐसा करने की इजाजत देता है। उसे जो कुछ भी चाहिए उसके पैसे देने के लिए लोग हैं। भले ही वह बाद में उन लोगों को पैसे दे देता हो। ऐसा तो नहीं है वो इन चीजों के लिए पैसे नहीं देता है।
'हिसाब बराबर' अभिनेता ने बताया मेरी पर्सनैलिटी उनसे काफी अलग है। मैं इस तरह से ट्रैवल नहीं कर सकता हूं। मुझे अकेले घूमना पसंदा और लोगों से बातचीत करना अच्छा लगता है। मैं कही भी फालतू का पैसा खर्च नहीं करूंगा। अगर मुझे कोई लग्जरी गाड़ी खरीदनी है, वह गाड़ी मेरे बजट में नहीं होगी तो मैं उसे नहीं खरीदूंगा।
पत्नी को लगता मुझे नहीं है पैसों की समझ
ये भी पढ़ें- अक्षय की 'स्काई फोर्स' से क्यों नाराज है कोडवा समुदाय, जानें विवाद
इसी इंटरव्यू में तनु वेड्स मनु अभिनेता ने कहा कि मेरी पत्नी सरिता सोचती हैं कि मैं आर्थिक चीजों को लेकर अच्छा नहीं हूं। वह समझती है कि मैं बेवकूफ हूं। मुझे नहीं पता होता है कि मैं अपने पैसे कैसे खर्च करूंगा। वहीं मुझे लगता है कि मैं अपने पैसों को लेकर बहुत सोचता हूं कि इन्हें कहा खर्च करना है।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो 'हिसाब बराबर' में आर माधवन के साथ कीर्ति कुल्हारी, नील नितिन मुकेश, रश्मि देसाई और फैसल राशिद मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा वह करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे।