मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने वाली रेचल गुप्ता सुर्खियों में हैं। रेचल पहले ही क्राउन वापस कर चुकी हैं। अब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आपबीती सुनाई है। ब्यूटी पेजेंट विनर ने दावा किया उन्हें ग्रैंड इंटरनेशनल के खिताब से बेदखल नहीं किया गया है बल्कि उन्होंने खुद इसे लौटाया है। रेचल ने एमजीआई (MGI) के ऑर्गनाइजर्स पेर सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए हैं।
रेचल ने आगे कहा, 'मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया और मुझे परेशान किया गया। एमजीआई के मेंबर और सीईओ (CEO) ने मुझे परेशान किया और मेरे साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट की गई। उन लोगों ने मुझ पर दवाब बनाने की कोशिश की लेकिन मैं उनके आगे नहीं झुकी'। उन्होंने आगे कहा, 'मैं एमजीआई के कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ही काम कर रही थी। इसके बावजूद मुझे एक रुपया नहीं दिया गया। मैंने अपने कपड़ों से लेकर खाने पीने तक के खर्चे खुद किए हैं। एमजीआई ऑर्गनाइजर्स की तरफ से कोई रुपया नहीं मिला। मैं उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई लडूंगी'।
ये भी पढ़ें- आमिर को अच्छी लगी थी बेटे की 'लवयापा', बताया क्यों हुई फिल्म की आलोचना
रेचल लड़ेंगी कानूनी लड़ाई
रेचल के पिता राजेश अग्रवाल भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'एमजीआई ने मेरी बेटी के साथ गलत किया। मुझे उनके रुपये नहीं चाहिए लेकिन उन्हें इज्जत तो पूरी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को दो कंपनियों के बीच फंसा दिया गया था और वह कॉन्ट्रैक्ट के कारण कुछ कर नहीं पा रही थी। दोनों देश के वकील इस केस को देख रहे हैं। दोनों देशों के कानून अलग हैं तो इसमें समय लग रहा है'।
पूर्व मिस ग्रैंड इंटरनेशनल रेचल कहा, 'एमजीआई द्वारा जो भी बातें सामने आ रही हैं वह सब बेबुनियाद और मनगढ़त है। उन्होंने बातचीत में बताया कि फिलीपिंस की क्रिस्टीना ओपियाजा को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल को क्राउन दे दिया गया है। वह पहली रनरअप थीं। मैं उन्हें इस क्राउन के लिए बधाई देती हूं। साथ ही भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उस लड़की के साथ कुछ गलत ना हो'।
ये भी पढ़ें- दोबारा प्यार ढूंढ रही हैं धनश्री! एक महीने पहले युजवेंद्र से हुआ तलाक
MGI ने रेचल को लेकर कहीं थी ये बात
MGI ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया था कि मिस रेचल गुप्ता का मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन का टाइटल लिया जा रहा है। एमजीआई ने अपने बयान में कहा था, 'रेचल ने वे काम पूरे नहीं किए जो उन्हें दिए गए थे। उन्होंने बाहरी प्रोजेक्ट्स में बिना ऑर्गनाइजेशन को बताए काम किया और ग्वाटेमाला की शेड्यूल्ड ट्रिप के लिए भी मना किया। रेचल को 30 दिन के अंदर ताज लौटाना होगा'।