बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार किए हैं। वह एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में दिखाई देंगी। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म 'मर्दानी 3' का पोस्टर शेयर किया है।
दर्शकों के इस फिल्म के तीसरे पार्ट के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है। यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में रानी के पीछे कई सारे लड़कियां खड़ी नजर आ रही है जो लापता है।
यह भी पढ़ें- बिना कपड़ों के पेड़ पर क्यों चढ़ने लगे विद्युत जामवाल? योग से है कनेक्शन
कब रिलीज होगी 'मर्दानी 3'?
रानी मुखर्जी निर्डर पुलिस ऑफिस की भूमिका में फिर नजर आएंगी। वह पोस्टर में बंदूक पकड़े हुए नजर आ रही हैं। पोस्टर में वह इंटेंस लुक देते हुए नजर आ रही हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'जब तक वह उन सभी को नहीं बचा लेती है तब तक वह नहीं रुकेगी।'
'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2014 में रिलीज हुआ था। 2019 में 'मर्दानी 2' रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब 7 साल बाद 'मर्दानी 3' आ रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 30 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी। पहले यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
यह भी पढ़ें- स्प्लिट्सविला की अफगानी कंटेंस्टेंट सदाफ शंकर कौन हैं? खुद को बताती हैं शिवभक्त
रानी ने 2025 में जीता था नेशनल अवॉर्ड
2023 में उनकी 'मिसेज चर्टजी वर्सेज नॉर्वे' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए रानी को बेस्ट ऐक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म में उन्होंने दमदार ऐक्टिंग की थी। इस फिल्म को बनाने में 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 38.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
