logo

ट्रेंडिंग:

स्प्लिट्सविला की अफगानी कंटेंस्टेंट सदाफ शंकर कौन हैं? खुद को बताती हैं शिवभक्त

स्प्लिट्सविला 16 की कंटेस्टेंट सदाफ शंकर चर्चा में हैं। वह कौन हैं, कहां से आईं हैं, क्यों ट्रंड कर रही हैं, आपने हर सवाल का जवाब जानिए।

Sadaf Shankar

सदाफ शंकर। Photo Credit: SadafShankar/Instagram

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

एमटीवी पर स्प्लिट्सविला सीजन 16 की दमदार शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन का पहला एपिसोड 9 जनवरी को प्रसारित हुआ, जिसमें एक कंटेस्टेंट सदाफ शंकर ने अपने इंट्रोडक्शन से ही दर्शकों के बीच खलबली मचा दी। एमटीवी स्प्लिट्सविला 16 की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है। इस रियलिटी शो में देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए लड़के-लड़कियों ने हिस्सा लिया है। पहले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपना परिचय दिया, लेकिन सदाफ शंकर का इंट्रोडक्शन सबसे अलग और चौंकाने वाला रहा, जिसे सुनकर न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि दर्शक भी हैरान रह गए।

 

स्प्लिट्सविला एक डेटिंग रियलिटी शो है, जिसमें लड़के-लड़कियां जोड़ी बनाकर अलग-अलग गेम और चैलेंज खेलते हैं। यह शो खासतौर पर टीनएज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस बार पहले ही एपिसोड में शो ने दर्शकों को चौंका दिया है, जिससे इसकी टीआरपी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।

इस सीजन की चर्चा की बड़ी वजह कंटेस्टेंट सदाफ शंकर हैं, जो भारत की नहीं बल्कि अफगानिस्तान की रहने वाली हैं। सदाफ भगवान शिव की भक्त हैं और शंकर भगवान की आराधना करती हैं। यह बात सुनकर बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शक भी चौंक गए।

यह भी पढ़ें: खून-खराबे से भरा है 'ओ रोमियो' का टीजर, प्यार के लिए सबकुछ दांव पर लगाएंगे शाहिद

कौन हैं सदाफ शंकर?

सीजन के पहले एपिसोड में सदाफ ने बताया कि वह अफगानिस्तान से हैं, लेकिन पिछले कई सालों से मुंबई में रह रही हैं और भारतीय संस्कृति को अपना मानती हैं। सदाफ ने कहा कि उन्हें भारत बहुत पसंद है यहां का खाना-पीना और यहां के लोग उन्हें बेहद अच्छे लगते हैं।

जब होस्ट करण कुंद्रा ने उनके नाम के बारे पूछा, तो सदाफ ने जवाब दिया कि वह शिव भक्त हैं, इसलिए अपने नाम के साथ शंकर जोड़ती हैं। यह सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स ने उनकी तारीफ की। इसके बाद सदाफ ने हर-हर महादेव का जयकारा भी लगाया।

यह भी पढ़ें- नूपुर की शादी के फंक्शन शुरू, हल्दी-संगीत सेरेमनी में जमकर नाचीं कृति सेनन

सीजन में क्या है खास?

इस सीजन में हर साल की तरह सनी लियोन शो को होस्ट कर रही हैं, वहीं करण कुंद्रा भी होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। पहले एपिसोड में ही करण ने किंग ऑफ हार्ट्स वाले लुक में दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा इस सीजन में उर्फी जावेद और निया शर्मा भी अपने शरारती अंदाज में नजर आएंगी। शो में इस बार एक बेहद खूबसूरत विला दिखाया गया है, जहां सभी कंटेस्टेंट्स रहेंगे।

Related Topic:#Entertainment

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap