बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में 16 जनवरी को चोरी के इरादे से हमलावर घुसे थे। इस दौरान बीच बचाव में आए सैफ पर उन्होंने चाकू से हमला कर दिया था। उन्हें लीलीवती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी सर्जरी हुई और वह अब खतरे से बाहर हैं। सैफ पर हुए हमले से इंडस्ट्री के सभी लोग हैरान है। हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। 

 

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। उस संदिग्ध का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। अब पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को लेकर अपना बयान दिया है। मुंबई पुलिस ने कहा, जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है उसका सैफ अली खान के अटैक से कोई लेना देना नहीं है। इस मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। 

 

नहीं पकड़ा गया सैफ का हमलावर

 

 

 

 

ये भी पढ़ें- सैफ पर हुए हमले से परेशान हुईं तैमूर की EX नैनी, सताई बच्चों की चिंता

 

पुलिस ने एक शख्स को लिया हिरासत में

 

 

 

पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। ये दिखने में ठीक उसी तरह का लग रहा है, जैसा सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था। हालांकि, अभी तक पुलिस ने संदिग्ध को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान या पुष्टि नहीं की है। मुंबई डीसीपी का कहना है कि जिस शख्स को लेकर अभी पुलिस स्टेशन आए हैं। उस पर पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने 20 टीम बनाई थी। हर टीम का अलग अलग टास्क था।

 

हमलावर ने की थी एक करोड़ की मांग

 

पुलिस को पूछताछ में घर की हाउस हेल्प ने कहा, 'चोर जेह बाबा के कमरे में छिपे थे। मैं जेह बाबा को देखने के लिए कमरे में आई तो उसने मुझसे इशारे में कहा था कि आवाज मत करना। मैंने जेह बाबा को बचाने की कोशिश की।  मेरे हाथों पर ब्लेड से वॉर कर दिया। मैंने उससे पूछा कि क्या चाहिए। उसने एक करोड़ रुपये की मांग की थी। इस बीच बचाव में सैफ आ गए। सैफ को गले और गर्दन पर गहरे घाव लगे हैं। उनकी सर्जरी हुई है और इलाज चल रहा है।'

 

ये भी पढ़ें- पंजाब में 'इमरजेंसी' को बैन करने की मांग, सिख समुदाय ने जताई अपत्ति

 

रिपोर्ट्स में कहा गया कि सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया गया था। करीना कपूर ने इस बीच स्टेटमेंट जारी कर कहा कि हमारे परिवार को इस समय प्राइवेसी दें। किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा ना करें।