बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। सैफ पर हुए हमले की सेलेब्स निंदा कर रहे हैं। इस घटना पर तैमूर और जेह की पूर्व नैनी ललिता डिसिल्वा ने दुख जताया है।
उन्होंने कहा कि मुझे इस समय उन दोनों बच्चों की ज्यादा चिंता हो रही हैं। ललिता ने पिंकविला से बातचीत में कहा, 'मुझे बहुत बुरा लग रहा है। तैमूर और जेह इस समय कैसा महसूस कर रहे होंगे। इसकी कल्पना करना भी असहनीय है'।
ये भी पढ़ें- घर में कैसे घुसा? CCTV से कैसे बचा? सैफ पर अटैक के 5 अनसुलझे सवाल
तैमूर-जेह की पूर्व नैनी को सताई बच्चों की चिंता
उन्होंने आगे कहा, 'इस हादसे से दोनों बच्चे काफी डर गए होंगे। खासतौर पर उनके छोटे बेटे जेह को लेकर बुरा फील हो रहा है। मैं इस घटना से बहुत परेशान हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि दोषियों को जरूर सजा मिलेगी। मेरी अभी तक परिवार के किसी सदस्य से बात नहीं हुई है। मैं दुआ करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित हों'। ललिता डिसिल्वा कपूर परिवार के बहुत करीब रह चुकी हैं। उन्हें अक्सर तैमूर और जेह के साथ देखा जाता था।
सैफ पर चोरों ने किया था चाकू से हमला
ये भी पढ़ें- सैफ पर हमले को लेकर करीना ने लोगों से क्या अपील कर दी?
16 जनवरी की सुबह को सैफ के घर में चोर ने घुसकर उन पर चाकू से 6 बार वार किया था। वह अपने परिवार को हमलावरों से बचाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर दो गहरे घाव लगे हैं। सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जेह और नैनी ने पुलिस को बताया कि चोर ने उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। बीच बचाव में सैफ आए तो उन पर चोर ने चाकू से हमला कर दिया था।