बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हीरानंदानी एस्टेट के करीब बने लेबर कैंप से पकड़ा। पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन आरोपी अपना नाम सही नहीं बता रहा। उसने लगभग 4 बार अपना नाम बदलकर पुलिस को बताया। 

 

पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है और एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था। पकड़े जाने पर उसने कबूला कि वह सैफ और करीना के घर पर घुसा था और चाकू से हमला किया था। 

 

बांग्लादेश से कनेक्शन का शक

इस मामले में मुंबई डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदाम ने कहा, 'आरोपी के बांग्लादेशी होने का अनुमान लगाने के लिए प्राथमिक सबूत मौजूद हैं। उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं। कुछ जब्ती से संकेत मिलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है। अभी तक, हमें लगता है कि आरोपी पहली बार (सैफ अली खान के) घर में घुसा है।'

 

चार बार बदला अपना नाम

जांच में पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी बार-बार अपना नाम बदलकर बता रहा है। पुलिस पूछताछ में वो अपने नाम बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास और बीजे बता रहा है। पुलिस के अनुसार, वह अपना असली नाम नहीं बता रहा है। इससे पहले शनिवार को घटना से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। रविवार सुबह उसे पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

 

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है। सर्जरी में सैफ के शरीर से 2.5 इंच लंबा ब्लेड निकाला गया फिलहाल अब वह खतरे से बाहर हैं लेकिन मेडिकल स्टाफ उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।

 

यह भी पढ़ें: कैसे घुसा चोर, चोरी की कोशिश या कुछ और...सैफ मामले में जानें सबकुछ

डर गई करीना कपूर

इस बीच, करीना कपूर हमले के बाद से अपने बेटे तैमूर और जेह के साथ बहन करिश्मा कपूर के घर पर रह रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमले के बाद मैं बहुत डर गई थी, इसलिए करिश्मा मुझे और बच्चों को सुरक्षा के लिए अपने घर ले आईं।' करीना ने पुलिस को दिए एक बयान में बताया कि जब सैफ पर हमला हुआ तो उन्होंने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। घर में ज्वैलरी रखी थी लेकिन आरोपी ने कोई चीज नहीं चुराई। हमले के वक्त आरोपी बेहद गुस्से में था और उसने कई बार सैफ पर चाकू से अटैक किया।'