logo

ट्रेंडिंग:

कैसे घुसा चोर, चोरी की कोशिश या कुछ और...सैफ मामले में जानें सबकुछ

गुरुवार को सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद लोगों के ज़हन में कई सवाल हैं कि आखिर चोर घर में घुसा कैसे, चोरी की कोशिश थी या कुछ और। इस लेख में जानें सबकुछ।

Saif Ali Khan ।  Photo Credit: PTI

सैफ अली खान । Photo Credit: PTI

सैफ अली खान मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है। गुरुवार को बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर उनके घर में एक शख्स घुस आया और उन पर चाकू से हमला कर दिया।

 

मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और क्राइम ब्रांच की 8 टीमें इन्वेस्टिगेटन कर रही है लेकिन एक सवाल अभी भी सबके ज़हन में है कि आखिर हमलावर उस घर में घुसा कैसे और उसका मकसद क्या था? 

क्या हुआ था?

पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें कहा गया है कि 16 जनवरी को रात 2 बजे सैफ अली खान के बेटे जहांगीर उर्फ जेह के कमरे में एक शख्स घुस आया। बच्चे देखभाल करने वाली नैनी ने उसे देखा तो शोर मचाने लगीं। शख्स ने उनसे चुप रहने को कहा और 1 करोड़ रुपये की मांग की। तब तक शोर सुनकर सैफ वहां पहुंच गए, उन्हें देखते ही हमलावर ने उन पर अटैक कर दिया और वहां से फरार हो गया।

 

ऐसा भी कहा जा रहा है कि सैफ ने हमलवार को कमरे में कैद कर दिया था लेकिन बाद में जब स्टाफ ने उसे देखा तो वह वहां से फरार हो चुका था।

क्या था इरादा?

मीडिया में आए नैनी फिलिप के बयानों के मुताबिक रात में उन्होंने देखा की बाथरूम का दरवाजा खुला है। उन्हें एक टोपी पहने  हुए आदमी का परछाई दिखी। जब तक वह कुछ समझ पातीं तब तक वह आदमी कमरे में घुस आया और सैफ के बेटे जहांगीर जिसे परिवार में जेह भी कहा जाता है, उसकी तरफ बढ़ने लगा। उसके हाथ में हैक्सॉ ब्लेड (आरी का ब्लेड) जैसा कुछ था। 

 

नैनी ने आगे बताया कि शख्स उनसे कहा 'नो आवाज' और जेह की तरफ बढ़ने लगा। जब वह जेह को उठाने के लिए आगे बढ़ीं तो उस शख्स ने उन पर हमला कर दिया। फिलिप के पूछने पर कि उसे क्या चाहिए उसने बोला कि एक करोड़ रुपये चाहिए।

 

शोर सुनकर जब सैफ अली खान वहां आए तो हमलावर ने उन पर भी भी चाकू से हमला कर दिया और दूसरी नैनी गीता पर भी उसने हमला बोल दिया। 

 

उन्होंने बताया कि हमलावर कमरे के अंदर ही था और उन्होंने कमरे को बंद कर दिया। इतने में शोर सुनकर बाकी के स्टाफ भी जाग गए थे। पर बाद में जाकर जब उन्होंने कमरे में देखा तो पता चला कि दरवाजा खुला हुआ था और हमलावर भाग गया था।

ऑटो वाले ने क्या कहा

सैफ अली खान को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया, 'एक महिला ने आकर ऑटो रुकवाया। इस दौरान एक आदमी सफेद कुर्ता पैजामा में आए। वह खून से लथपथ थे। उनके साथ उनके दोनों बेटे भी थे। सैफ के साथ एक बेटा बीच में बैठा था। उन्होंने अस्पताल पहुंचाने को कहा। तब तक मुझे जानकारी नहीं थी कि वह सैफ अली खान थे।'

 

राणा ने बताया कि जब सैफ अली खान अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने वहां के स्टाफ को अपना परिचय दिया। उनका नाम सुनते ही पूरा स्टाफ ऐक्टिव हो गया और वे रिक्शे से उतरकर अस्पताल में चले गए। राणा ने कहा कि उन्होंने सैफ से भाड़ा भी नहीं लिया।

'कई बार किया हमला'

करीना कपूर ने कहा है कि हमलावर काफी आक्रामक था लेकिन उसने किसी तरह की किसी ज्वैलरी को हाथ नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि हमलावर ने चाकू से सैफ के ऊपर कई बार हमला किया। 

 

करीना ने कहा कि सैफ अपने बच्चों तैमूर और जेह तो बचाने की कोशिश कर रहे थे। जब हमलावर उन तक नहीं पहुंच सका तो उसने सैफ पर घातक तरीके से हमला कर दिया।

फ्लैट में कैसे पहुंचा?

पुलिस ने बीएनएस की धारा 311, 312 और 331 के तहत मामला दर्ज किया है। मीडिया में आए पुलिस बयान के मुताबिक आरोपी ने फ्लैट में घुसने के लिए बिल्डिंग शाफ्ट का इस्तेमाल किया था क्योंकि बिल्डिंग की लिफ्ट और लॉबी में लगे सीसीटीवी कैमरे में वह नहीं दिखा।

 

हालांकि, इस बात पर लोगों का विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि इतनी हाई सिक्युरिटी बिल्डिंग में हमलावर कैसे घुसा होगा?

 

पुलिस के मुताबिक फायर एग्जिट के लिए बनी सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसे भागते हुए देखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह खिड़की से भागा होगा। 

 

पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि यह भी बात सामने आ रही है कि हमलावर को संभवतः स्टाफ में से ही किसी ने एंट्री उसे न दी हो।

क्या है अभी की स्थिति

सैफ अली खान का इलाज करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि वह अब खतरे से बाहर हैं। खबर के मुताबिक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास लगभग दो से ढाई इंच तक चाकू का टुकड़ा टूट कर घुस गया था और रीढ़ की हड्डी से एक फ्ल्यूड बह रहा था। डॉक्टर्स ने कहा कि उनकी रिकवरी अच्छी है। हालांकि, पूरी तरह से उनको ठीक होने में टाइम लगेगा।

 

वहीं पुलिस कार्रवाई की बात करें तो पुलिस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। इन दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap