बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किल बढ़ सकती है। कोटा उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय में सलमान और राजश्री पान मसाला कंपनी के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन देने की शिकायत दर्ज की गई है। अब उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय ने सलमान और पान मसाला कंपनी को नोटिस भेजा है और 27 नवंबर तक जवाब मांगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान उच्च न्यायालय के वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने अपनी शिकायत में विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है और आरोप लगाया है कि इससे उपभोक्ताओं कओ गुमराह किया गया है।
अपनी शिकायत में इंदर मोहन सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, 'राजश्री पान मसाला बनाने वाली कंपनी और उसके ब्रांड एंबेसडर अभिनेता सलमान खान ने उत्पाद को 'केसर युक्त इलायची' और 'केसर युक्त पान मसाला' बताकर विज्ञापन किया था।'
यह भी पढ़ें- 'पाइल्स-फाइल्स को मिल रहे नेशनल अवॉर्ड,' प्रकाश राज ने ऐसा क्यों कहा?
सलमान खान के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि यह सच नहीं हो सकता है क्योंकि केसर की कीमत 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है जिसका इस्तेमाल 5 रुपये के पाउच में नहीं हो सकता है। इस तरह के दावे युवाओं को पान मसाला खाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जो मुंह के कैंसर का मुख्य कारण है।
शिकायतकर्ता ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सलमान खान लोगों के रोल मॉडल है। हमने कोटा उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय में याचिका दायर की है और इस मामले में सुनवाई के लिए नोटिस भेजा गया है। विदेश में सेलिब्रिटीज कोल्ड ड्रिंक तक का विज्ञापन नहीं करते हैं लेकिन यहां पर तो तंबाकू और पान मसाला तक का भी विज्ञापन करते हैं। मैं यही कहना चाहता हूं कि युवाओं में गलत मैसेज न पहुंचाए, पान मसाला मुंह के कैंसर होने का मुख्य कारण है।' सलमान खान राजश्री इलायची के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं। यह कंपनी पान मसाला भी बनाती है लेकिन वह कभी किसी पान मसाला का विज्ञापन करते हुए नजर नहीं आए।
यह भी पढ़ें- अचानक बिग बॉस 19 से बाहर क्यो निकल गए प्रणित मोरे? खुद सलमान खान ने बताया
इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बैटल ऑफ ग्लवान' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।
