बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली परिवाहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया है जिसमें सलमान को घर में घुसकर जान से मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

 

पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है। हालांकि सलमान के परिवार की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। इस धमकी भरे मैसेज की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस खबर को जानने के बाद सलमान के फैंस एक बार फिर टेंशन में आ गए हैं। 

 

ये भी पढ़ें- मंडे रिपोर्ट: 'जाट' या 'गुड बैड अग्ली', किसने दिखाया बॉक्स ऑफिस पर दम

 

पहले भी सलमान को धमकाया गया

 

इससे पहले भी सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तरफ से कई बार एक्टर को धमकाया गया है। इन धमकियों के मिलने के बाद सलमान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। हालांकि भाईजान ने अपने काम पर इन धमकियों का कोई असर नहीं होने दिया। वह लगातार काम कर रहे हैं।

 

ईद पर 'सिंकदर' हुई थी रिलीज 

 

ये भी पढ़ें-  सोनू कक्कड़ ने बहन नेहा और भाई टोनी से तोड़ा रिश्ता, बयां किया दर्द

 

ईद के खास मौके पर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ना ही दर्शकों को इंप्रेस कर पाई। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं। इस फिल्म को ए.आर मुर्गदास ने बनाया था।