बॉलीवुड सिंगर सोनू कक्कड़ ने बहन नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से अपना रिश्ता तोड़ लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी हैरान है।
सोनू ने लिखा, 'मैं आप लोगों को बड़े ही दुख के साथ इस बात को बताना चाहती हूं कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स नेहा और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा यहां निर्णय इमोशनल पेन के बाद सामने आया है। मेरा दिल टूटा हुआ है'।
ये भी पढ़ें- मनोज कुमार ने फिल्म 'क्रांति' के एक सीन के लिए परवीन से लिए थे 66 टेक
सोनू ने तोड़ा अपने भाई और बहन से रिश्ता

कक्कड़ परिवार में काफी से चीजें सही नहीं चल रही है। जब नेहा के साथ मेलबर्न वाली घटना हुई थी तब भी सोनू ने कोई बयान नहीं दिया था। वह भाई टोनी कक्कड़ की बर्थडे पार्टी में भी शामिल नहीं हुई थीं।
सोनू के पोस्ट के बाद फैंस जानना चाहते हैं कि तीनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि सोनू ने ये फैसला लिया है। सोनू ने कुछ घंटों बाद ही इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम और एक्स से डिलीट कर दिया था। सोनू नेहा और टोनी की बड़ी बहन हैं।
ये भी पढ़ें- पहले घर की लड़ाई आई सड़क पर, अब कपड़े बेच रही हैं सुष्मिता की Ex भाभी
तीनों साथ में कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है
सोनू सबसे पहले इंडस्ट्री में आई थी उसके बाद नेहा और टोनी कक्कड़ ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। तीनों साथ में कई गानों में काम किया है। 'बाबूजी जरा धीरो चलो', 'ये कसूर', 'अखियां नू रहने दे' समेत कई गानों में साथ काम किया है। सोनू इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। उन्होंने हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली भाषा में गाना गाया है।
इससे कुछ दिनों पहले ही मशहूर सिंगर अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक ने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया था और अपने माता- पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।