सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज होगी। सलमान के फैंस को उनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन ए.आर मुरुगादॉस ने किया है। ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

 

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। ट्रेलर का मतलब है कि आपको समझ आए कि फिल्म की कहानी क्या कहना चाहती है। 'सिकंदर' के ट्रेलर की शुरुआत सलमान के धमाकेदार एक्शन सीन्स के साथ होती है जिसमें उन्हें लोगों के मसीहा के रूप में दिखाया गया है।

 

ये भी पढ़ें- 'सिकंदर' से पहले सलमान की ये फिल्में हुई ईद पर रिलीज, कैसा रहा बिजनेस

 

दर्शकों को नहीं पसंद आया सिकंदर का ट्रेलर

 

फिल्म में उनका डायलॉग अनजाने में हुई 100 गलतियां माफ, जानबूझकर एक भी नहीं से लेकर बहुत सारे पुलिस वाले जेल गए, नेता और अभिनेता भी। कोई भी न्याय से ऊपर नहीं है। भाईजान को लवर बॉय से लेकर एंग्रीमैन के अंदाज में दिखाया गया है। ट्रेलर में कमी दिखी तो लयात्मक कहानी की क्योंकि कही भी कुछ भी हो रहा है। फिल्म के विलेन सत्यराज दमदार अंदाज में नहीं नजर आए जैसा लोगों की उम्मीद थी।

 


दर्शकों को कैसा लगा ट्रेलर

 

सलमान के फैंस को एक तरफ जहां उनकी फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया। वहीं, अन्य यूजर्स का कहना है कि सलमान की फिल्म में अब पहली वाली बात नहीं रही। दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिल्म के डायलॉग और स्टोरी क्रिज लग रही है'। तीसरे यूजर ने लिखा, ट्रेलर में काजल अग्रवाल सबसे सुंदर लग रही है।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें- जया ने Toilet Ek Prem Katha पर कसा था तंज, प्रोड्यूसर ने दिया जवाब

 

क्यों 'सिकंदर' हो सकती है फ्लॉप

 

सलमान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर कुछ खास बज देखने को मिल नहीं रहा है। उनके फैंस के अलावा बाकी दर्शकों में उस तरह का एक्साइटमेंट नहीं दिख रहा है। ईद की वजह से 30 मार्च को फिल्म होगी रिलीज। फिल्म शुक्रवार की जगह  रविवार को रिलीज होगी क्योंकि 31 मार्च को ईद है। हालांकि वीकडे होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा फिल्म में विलेन के रोल में साउथ एक्टर सत्यराज फीके अंदाज में नजर आए। पूरे ट्रेलर में सिर्फ सलमान ही छाए रहे। 'सिकंदर' का कुछ खास प्रमोशन भी नहीं हो रहा है। आमतौर पर बड़ी फिल्मों का पहले से ही प्रमोशन शुरू होने लगता है फिर चाहे वो 'छावा' हो या 'पुष्पा 2'।

 

कुछ लोगों का कहना है कि 'सिकंदर' साउथ फिल्म सरकार का रीमेक है। हालांकि फिल्म के निर्देशक ने इस खबर को अफवाह बताया है। उनका कहना है कि फिल्म की स्टोरी ओरिजनल है।