आज के समय में लोग सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। वह हर हालत में चाहते हैं कि उनकी फोटो और वीडियो को ज्यादा से ज्यादा तक पहुंचे। इसी जदोजहद में वीडियो बनाने के लिए पानी में एक हसीना और एक दीवाना उतरते हैं। दोनों के बीच में मस्ती भरे बातें होती है जो एकदम से सर्वाइवल का जंग बन जाता है। ऐसा हम नहीं फिल्म के टीजर 'तू या मैं' में दिखाया गया है।
इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। शनाया के डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वह फिल्मों में आने से पहले ही सोशल मीडिया स्टार हैं। इस फिल्म में उनके साथ गौरव आदर्श लीड रोल में हैं। ये एक थ्रिलर सस्पेंस फिल्म है। टीजर को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गोविंदा खुद को मानते हैं दिलीप कुमार का चेला, जानिए क्यों?
फिल्म 'तू या मैं' का टीजर हुआ रिलीज
इस फिल्म का निर्माण 'तुम्बाड' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन कंपनी कलर येलो ने किया है। टीजर में दिखाया जाता है कि आदर्श गौरव रील बनाने के लिए बैकवॉर्टर्स में उतरते हैं। वह अपने फैंस से वीडियो को लाइफ, शेयर और सब्सक्राइब करने के लिए कहते हैं। इस बीच उनकी मुलाकात पानी में शनाया कपूर से होती है।
ये भी पढ़ें-सुसाइड करना चाहती थीं सुनंदा, म्यूजिक प्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप
एक तरफ दोनों बात करते हुए दिखते हैं तो दूसरी तरफ पानी में मगरमच्छ उतरता हुआ दिखाई देता है। दोनों में बातें होती है उसी बीच में मगरमच्छ आदर्श गौरव को खींच लेता है। बतौर दर्शक टीजर देखने के बाद आपकी चीख निकल जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय और बिजॉय नांबियार कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा शनाया की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में है।