बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह का 26 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 74 साल के थे। उनके निधन से फैंस से लेकर सेलेब्स तक सदमे में हैं। अभिनेता का अंतिम संस्कार आज विर्ल पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा। अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए सेलेब्स पहुंच रहे हैं।
सतीश शाह की अंतिम यात्रा में उनके दोस्त, को स्टार्स और परिजन शामिल हुए हैं। उनकी अर्थी को ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने कंधा दिया है। इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आए। राजेश के साथ फिल्ममेकर अशोक पंडित भी नजर आए।
यह भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की समस्या से जूझ रहे थे
सतीश शाह की अर्थी को ऑनस्क्रीन बेटे ने दिया कंधा
सतीश शाह के अंतिम संस्कार में दिग्गज फिल्ममेकर डेविड धवन, 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली, 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम सुमीत राघव, दिलीप जोशी, पंकज कपूर, रत्ना पाठक, नसीरुद्दीन शाह, अली असगर, जैकी श्रॉफ समेत तमाम कलाकार शामिल हुए हैं।
सुमीत राघव ने सतीश शाह को याद करते वीडियो जारी किया था। उन्होने कहा, 'लव यू सतीश काका, लव यू डैड, हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं और बहुत याद करते हैं, इंदु नारद मुनी।' उन्होंने आगे कहा, '2004 में हमने इस शो की शुरुआत की थी। 70 एपिसोड के बाद हमने इस शो को बंद कर दिया क्योंकि वह शो चला नहीं। 21 साल बाद यह शो लोगों की दिल की धड़कन बन गया। लोग हमारे किरदारों को पहचानने लगे हैं। वह अपने परिवार के सदस्य को रोशेष, मोनिषा या साहिल समझते हैं लेकिन किसी ने यह नहीं कहा कि यह हमारे घर के इंद्रवदन हैं, इंद्रवदन तो बस एक ही है और वह सतीश शाह हैं। वह हस सबको छोड़कर चले गए।'
यह भी पढ़ें- 395 रुपये की झालमुरी, 300 रुपये का पीनट, कैसा है मौनी रॉय का रेस्टोरेंट?
सतीश शाह का करियर
सतीश ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में फिल्म परशुराम में छोटे से किरदार से की थी। 1984 में उन्हें सिटीकॉम शो 'ये जो है जिंदगी' से पहचान मिली थी। 2004 से 2006 तक उन्होंने शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवधन का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया। 90 के दशक में सतीश ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'हम आपके हैं कौन', 'हीरो नंबर 1', 'मैं हूं ना', 'फना' जैसी हिट फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया।
