logo

ट्रेंडिंग:

395 रुपये की झालमुरी, 300 रुपये का पीनट, कैसा है मौनी रॉय का रेस्टोरेंट?

मौनी रॉय के रेस्टोरेंट बदमाश का मेन्यू सामने आ गया है। मेन्यू में शामिल चीजों की कीमतों ने लोगों को हैरान कर दिया है।

Mouni roy

मौनी रॉय, Photo Credit: Mouni Roy Instagram Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने साल 2006 में ऐक्टिंग डेब्यू किया था। अभिनेत्री को टीवी सीरियल 'महादेव' और 'नागिनी' शो से इंडस्ट्री में पहचान मिली। वह इसके अलावा कई ब्रांड की भी एंडोर्समेंट करती हैं। 2023 में उन्होंने अपना रेस्टोरेंट बदमाश खोला था।

 

अभिनेत्री ने बेंगलुरु और मुंबई के अंधेरी में अपना सबसे रेस्टोरेंट खोला था। भारत में उनके कुल मिलाकर 6 रेस्टोरेंट्स हैं। मौनी के रोस्टोरेंट में झालमुरी की कीमत करीब 395 रुपये है। आइए जानते हैं मौनी के रेस्टोरेंट में क्या खास है?

 

यह भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की समस्या से जूझ रहे थे

मेन्यू के दामों ने लोगों को किया हैरान

मौनी रॉय के रेस्टोरेंट की थीम जंगल है। उनके रेस्टोरेंट की दीवारों से लेकर लाइटों पर हरे-भरे पौधे और पत्तियां लगी हुई है। रेस्टोरेंट की साज- सजावट बेहद खूबसूरत है। रेस्टोरेंट के मेन्यू में कई प्रकार के वेजिटेरिएन और नॉन वेजिटेरिएन डिशेज शामिल हैं। मेन्यू में शामिल डिशेज की कीमत 300 से शुरू होकर 800 रुपये के बीच में है। अभिनेत्री के रेस्टोरेंट में शाही टुकड़ा और गुलाब जामुन की प्रति पीस कीमत 410 रुपये है। इसके अलावा टमाटर तुलसी शोरबा और पालक नारियल का शोरबा 315 रुपये का है। उनके रेस्टोरेंट की हाइलाइट एवाकाडो भेल है जिसकी कीमत 395 रुपये है।

 

 

मौनी ने IndianRetailer.com को बताया कि मुझे एवाकाडो पसंद है और भेल भी पसंद है इसलिए हम एवाकाडो भेल लेकर आए हैं। इसके अलावा मासाला मूंगफली, मसाला पापड़, क्रिस्पी कॉर्न और सेव पूरी जैसी कीमत 295 रुपये प्रति पीस है। कांदा भाजिया की कीमत 355 रुपये और झींगा से बने चीजों की कीमत 795 रुपये हैं। तंदूरी रोटी 105 रुपये, नाम 115 रुपये और अमृतसरी कुलचा 145 रुपये में मिलता है।

 

यह भी पढ़ें-  31 अक्टूबर को ‘बाहुबली द एपिक’ होगी रिलीज, ट्रेलर में दिखा प्रभास-राणा का जलवा

 

 

मौनी ने इसका श्रेय अपने पति सूरज नांबियार को दिया है। उन्होंने ही मुझे इसके लिए प्रोत्साहित किया है। अभिनेत्री ने बताया कि मैं जब भी ट्रैवल करती थी हमेशा किसी न किसी कैफे में किताब और कॉफी के साथ बैठती थीं और तभी से सोचा था कि अपना एक रोस्टोरेंट खोलूंगी। मुझे भारतीय खाना बहुत पसंद है। जब भी मैं ट्रैवल करती हूं हमेशा भारतीय रेस्टोरेंट ढूंढती हूं। मुझे लगता है कि खासतौर से मुंबई और बेंगलुरु में अच्छे भारतीय रेस्टोरेंट नहीं है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap