अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला की शुक्रवार को मुंबई में कार्डियक अरेस्ट पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने मौत के बाद शेफाली की मौत की वजह का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह खबर आते ही एक फोरेंसिक टीम मुंबई में अभिनेत्री के अपार्टमेंट पहुंची थी। हालांकि, कार्डियक अरेस्ट से हुई शेफाली की मौत की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच पुलिस ने कहा है कि मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा है कि शेफाली जरीवाला अपने घर में मृत पाई गईं। वह अंधेरी के गोल्डन रेज-वाई बिल्डिंग में रहती थीं। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोगों ने बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला की मौत बनी मिस्ट्री, मुंबई पुलिस ने कहा- वजह साफ नहीं
शेफाली की मौत हो चुकी थी
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शेफाली जरीवाला को शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे अस्पताल लाया गया था, मगर उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इससे पहले, अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने भी कहा था कि जब उन्हें लाया गया था, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सिक्योरिटी गार्ड का बयान
वहीं, शेफाली की बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि उसने उन्हें और उनके पति को गुरुवार को देखा था। शेफाली की मौत के बारे में पता चलने के बारे में बात करते हुए गार्ड शत्रुघ्न महतो ने बताया, 'मैंने शेफाली जी को नहीं देखा, उनकी कार यहां से चली गई और मैंने उसके लिए गेट खोला। यह रात के करीब 10-10.15 बजे का समय होगा।' गार्ड ने कहा कि उन्हें शेफाली की मौत के बारे में रात करीब 1 बजे पता चला और इस खबर से वे स्तब्ध हैं।
शेफाली के अपार्टमेंट में फॉरेंसिक टीम
पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि एक मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट और मुंबई पुलिस की एक टीम शनिवार सुबह गोल्डन रेज-वाई बिल्डिंग में अभिनेत्री के अपार्टमेंट में पहुंची। शनिवार को पुलिस अधिकारी बाद में मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंचे, जहां शेफाली जरीवाला के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।
यह भी पढ़ें: शेफाली से लेकर सिद्धार्थ तक... सितारे जिनकी मौत ने सबको चौंकाया
शेफाली के पति पराग त्यागी को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर आई वीडियो में पराग काफी परेशान दिख रहे थे।