अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट और फुटबॉलर खिलाड़ी ट्रैविस केल्सी ने सगाई कर ली है। टेलर ने अपने इंस्टाग्राम पर 5 तस्वीरें शेयर की हैं। सिंगर ने बहुत ही यूनिक कैप्शन के साथ सगाई की जानकारी दी है। टेलर की सगाई से फैंस बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें छाई हुई हैं। दो साल की डेटिंग के बाद कपल ने सगाई की है। कपल की सगाई की खबर से फैंस बेहद खुश हैं।

 

सगाई की तस्वीरों में टेलर और ट्रैविस एक दूसरे के साथ कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं। एक फोटो में टेलर अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं। उनकी डायमंड रिंग पर हर किसी की नजरें टिक गई है। सिंगर टेलर स्विफ्ट ने सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आपके इंग्लिश टीचर और जिम टीचर अब शादी करने जा रहे हैं।' 

 

यह भी पढ़ें- बॉडीगार्ड, बॉस और हंगामा, बिग बॉस के घर में चल क्या रहा है?

टेलर स्विफ्ट ने ट्रेविस केल्सी संग की सगाई

कब शुरू हुई थी स्विफ्ट और केल्सी की लव स्टोरी?

साल 2023 में केल्सी कैनसस सिटिी में स्विफ्ट के एरास टूर में शामिल हुए थे। उन्होंने न्यू हाइट्स पोडकॉस्ट में बताया था कि मुझे निराशा हुई थी जब मैं टेलर से पहली बार नहीं मिल पाया थामैं उनके लिए एक स्पेशल ब्रेसलेट भी लेकर गया था लेकिन उन्हें नहीं दे पाया थापिछले 2 साल से कपल एक दूसरे को डेट कर रहा था

 

यह भी पढ़ें-  परिणीति चोपड़ा बनने वाली हैं मां, इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज

सबसे अमीर सिंगर हैं टेलर स्विफ्ट

टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे अमीर सिंगर्स में से एक हैंउनकी नेटवर्थ करीब 1.6 बिलियन डॉलर हैउन्हें इंस्टाग्राम पर 281 मिलियम लोग फॉलो करते हैंफॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्विफ्ट को 600 मिलियन डॉलर टूर और रॉयलिटी से आता हैइसके अलावा उन्होंने रियल एस्टेट में भी इन्वेस्टमेंट किया है

कौन हैं ट्रेविस केल्सी?

ट्रेविस केल्सी शानदार खिलाड़ी हैंवह दस बार प्रो बॉलर और सात बार ऑल प्रो रहे हैंउनके नाम सबसे ज्यादा सीजन के टाइटम एंड द्वारा 1000 रिसिविंग याडर्स हासिल करने का रिकॉर्ड है