logo

ट्रेंडिंग:

बॉडीगार्ड, बॉस और हंगामा, बिग बॉस के घर में चल क्या रहा है?

बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है और पहले ही दिन से सारे कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी धाग जमाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वहीं, बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

Big Boss 19 House

बिग बॉस 19 हाउस: Photo Credit: Truth Slayer

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आगाज जबरदस्त अंदाज में हुआ है। शो के पहले ही एपिसोड में ऑडियंस को पूरा एंटरटेनमेंट मिला और कंटेस्टेंट्स अपने-अपने अंदाज में छाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं लेकिन इनमें से एक कंटेस्टेंट ऐसी भी हैं, जिन्होंने शुरुआत से ही घर पर अपनी पकड़ बनाने की ठानी है। यह शख्स और कोई नहीं बल्कि कुनिका सदानंद हैं। शो के पहले ही हफ्ते में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को असेंबली रूम में बुलाकर एलिमिनेशन चर्चा करवाई। इस दौरान अमाल मलिक, कुनिका सदानंद समेत कई सदस्यों ने एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर फरहाना भट्ट को घर से बाहर करने के लिए वोट किया था।

 

सोमवार को बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से कहा कि वे ऐसे सदस्य का चुनाव करें, जिसे वे खेल में सबसे कम प्रभावशाली मानते हैं। इस दौरान फरहाना को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया। कुनिका सदानंद ने उनके एटीट्यूड पर सवाल उठाए। अरमान ने उन पर ‘खुद को सबसे ऊपर समझने’ और ‘नेगेटिविटी फैलाने’ का आरोप लगाया। वहीं मृदुल तिवारी और बसीर अली समेत कई कंटेस्टेंट्स ने उनके बर्ताव को वजह  बताते हुए उन्हें नॉमिनेट किया है।

 

यह भी पढ़ें- BB19: सलमान के शो में कुनिका सदानंद से लेकर डेफिनेट तक ने ली एंट्री

 

फरहाना को लेकर बड़ा मोड़

सभी को लगा कि फरहाना का सफर यहीं खत्म हो गया है, क्योंकि बिग बॉस ने घोषणा करते हुए कहा, 'फरहाना, आपका बिग बॉस का सफर यहीं समाप्त होता है।' नाराज फरहाना अपना सामान पैक करके तान्या मित्तल को छोड़ बाकी किसी से मिले बिना घर से बाहर निकल गईं।

 

हालांकि, उसके बाद फरहाना को बाहर नहीं किया गया, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया। यहां से वह 24X7 सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगी और ऐसे फैसले लेंगी जिनका सीधा असर घरवालों पर पड़ेगा। बिग बॉस ने साफ कर दिया कि यह नतीजा घरवालों की पसंद का ही है।

कुनिका ने जमाई अपनी जड़

स्टेज से ही अपने धाकड़ अंदाज का इशारा देने वाली कुनिका सदानंद ने घर के अंदर आते ही सबको चौंका दिया। पहले ही दिन उन्होंने किचन और कॉन्फ्रेंस रूम तक अपनी पकड़ बना ली। सुबह-सुबह खाना बनाने से लेकर घरवालों को नियम समझाने और डांट लगाने तक, उनका बॉसी स्टाइल साफ नजर आया।

मम्मी वाइब्स या बॉसी नेचर?

किचन ड्यूटी के दौरान कुनिका का टकराव बसीर अली और फरहाना भट्ट से हो गया। वहीं, बेडरूम में भी वह घरवालों को चुप करवाती और अपनी बात मनवाती दिखीं। कुछ कंटेस्टेंट्स ने उनके इस रवैये को 'मम्मी वाइब्स' बताया, तो कुछ ने उन्हें 'ओवर बॉसी' करार दिया है।

 

 

यह भी पढ़ें- राम चरण से प्रभास तक, इन साउथ स्टार्स का बॉलीवुड में रहा फ्लॉप डेब्यू

पहले ही दिन तकरार

कुनिका के व्यवहार से कई घरवाले पहले दिन ही असहज दिखे। बसीर अली और जीशान कादरी ने उनसे सीधे भिड़ंत कर ली, जबकि तान्या मित्तल ने भी उन्हें कई बार टोका। नतीजा यह हुआ कि कुनिका सदानंद ने शो के पहले ही दिन कई सेलेब्स को अपने खिलाफ कर लिया और घर का माहौल गरमा दिया।

'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो 24 अगस्त को एक भव्य प्रीमियर के साथ शुरू हुआ। सलमान ने मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, नगमा मिराजकर, अवेज़ दरबार और अमाल मलिक सहित 16 खिलाड़ियों का परिचय कराया।

Related Topic:#Bigg Boss 19

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap