'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक ऐसा टीवी शो था जिसने घर घर में अपनी पहचान बनाई थी। 2000 के दशक के दौर में एकता कपूर का यह शो टीआरपी की लिस्ट सबसे ऊपर रहता था। इस शो ने 8 साल तक छोटे पर्दे पर राज किया था। बालाजी टेलीफिल्म्स का यह शो 17 साल बाद फिर से वापसी कर रहा है। दर्शक शो की वापसी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। शो में स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार में दिखाई देंगी। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तुलसी ने शो को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है।

 

करण जौहर और बरखा दत्त के साथ लंदन में फिल्माए गए 'वी द वुमन' के हालिया एपिसोड में स्मृति ईरानी ने खुलासा किया कि दस साल पहले सीक्वल की योजना बनाई गई थी लेकिन उन्होंने राजनीतिक कारणों से शो से बैकआउट कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें- फिल्मों में करते थे छोटे रोल, 'पंचायत' ने बदली इन कलाकारों की किस्मत

2014 में आने वाला था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का सीक्वल

स्मृति ईरानी ने कहा, 'अगर आप क्योंकि सास भी कभी बूह थी के सफर को देखेंगे तो इस बात को समझ पाएंगे कि 2014 में इस शो की शूटिंग शुरू होने वाली थी

लेकिन मैं इससे दूर चली गई क्योंकि मुझे कैबिनेट मंत्री के रूप में संसद में काम करना था'।

 

उन्होंने आगे बताया, 'जब मुझे जीवन बदलने वाला कॉल आया तो प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा थ। सेट तैयार था और प्रधानमंत्री के कार्यालय से कॉल आया कि आपको शपथ लेनी होगी। उस समय मैं ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म करने वाली थी। वह भी छोड़ना पड़ा। मुझे याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि अपने देश की सेवा सबसे बड़ी सेवा है'।

 

यह भी पढ़ें- आमिर ने ठुकराई थी अंडरवर्ल्ड की पार्टी, परेशान था परिवार, पढ़ें किस्सा

जल्द शुरू होने वाली है शो की शूटिंग

2025 में इस शो का सीक्वल आने वाला है। स्मृति तुलसी और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रूप में वापस लौट रहे हैं। पहले इस शो का प्रीमियर 3 जुलाई को होना था लेकिन प्रोडक्शन में देरी की वजह से प्रीमियर की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। एक करीबी सूत्र ने बताया, 'एकता कपूर शो के सेट पर कुछ बदलाव चाहती थीं इसलिए देरी हुई है'। इस बात को अमर उपाध्याय ने भी कंफर्म किया है। उन्होंने कहा,  एकता सब कुछ परफेक्ट चाहती हैं। उन्हें पता है कि क्या अच्छा है। वह इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं'।