अमेजन प्राइम की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' रिलीज हो गई है। इस सीरीज का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कलाकार इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि लोग उन्हें असली नाम से नहीं बल्कि उनके किदार के नाम से बुलाते हैं। सीरीज की कहानी फुलेरा गांव की है जिसके किरदार से लोगों ने खुद को कनेक्ट किया। फिर चाहे सचिव जी हो या प्रधान जी हो या बनराकस हर किसी का अपना फैन बेस है। इस सीरीज का निर्माण टीवीएफ ने किया है।
इस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने सचिव जी का रोल निभाया है। उन्हें सबसे पहले टीवीएफ की वेब सीरीज 'कोटा फैक्टरी' से पहचान मिली थी। उन्हें लोग जीतू भैया के नाम से भी जानते हैं। इसके अलावा नीना गुप्ता ने मंजू देवी का किरदार निभाया है जो कि इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं। आज हम आपको 'पंचायत' के उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पहले कोई जानता नहीं था।
यह भी पढ़ें- आमिर ने ठुकराई थी अंडरवर्ल्ड की पार्टी, परेशान था परिवार, पढ़ें किस्सा
'पंचायत' ने बदली इन स्टार्स की किस्मत
फैसल मलिक उर्फ प्रहलाद चा
'पंचायत' में प्रहलाद चा की एक्टिंग ने हर किसी का दिलजीत लिया। उनकी दमदार एक्टिंग सब पर भारी पड़ गई। वह अपने संघर्ष के दिनों में रेलवे स्टेशन पर सोते थे क्योंकि उनके पास रहने के लिए घर नहीं था। उन्होंने सबसे पहले 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' की प्रोडक्शन टीम में काम किया। इसके बाद वह कई प्रोजेक्ट्स में छोटे मोटे रोल्स में नजर आए। फैसल को 'पंचायत' के पहले सीजन में भले ही लंबे सीन्स नहीं मिले लेकिन पॉपुलैरिटी खबू मिली। इस सीरीज के दूसरे सीजन में उनकी दमदार एक्टिंग ने कमाल कर दिया। 'पंचायत' के बाद वह 'महराजा', 'स्टोलन' समेत कई वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
चंदन रॉय उर्फ विकास
'पंचायत' में चंदन विकास का किरदार निभाते हैं। उनके किरदार की सादगी ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया। इस सीरीज के रिलीज होने के बाद उन्हें फिल्में ऑफर होने लगी हैं। चंदन ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है।
रिंकी उर्फ सनविका
पंचायत में सनविका का काम लोग खूब पसंद आया है। हर सीरीज में उनका स्क्रीन टाइम बढ़ता ही गया है। सीरीज के चौथे सीजन में रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें- भारत में 'सरदार जी 3' पर विवाद, ओवरसीज में मूवी को मिला बंपर रिस्पॉन्स
दुर्गेश कुमार उर्फ बनराकस
वेब सीरीज में दुर्गेश कुमार ने बनराकस यानी भूषण का रोल प्ले किया है। उनका डायलॉग देख रहा है बिनोद खूब पॉपुलर हुआ था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे यहां तक पहुंचने में 12 साल लग गए।
सुनीता राजवर उर्फ क्रांति देवी
इस सीरीज में सुनीता ने क्रांति देवी का रोल प्ले किया है। सुनीता एनएसडी से पढ़ी हैं। उन्होंने मुंबई में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम किया। अच्छा काम नहीं मिलने की वजह से उन्होंने 2 साल तक एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने पंचायत के अलावा 'गुल्लक' में बिट्टू की मम्मी का किरदार निभाया है।
अशोक पाठक उर्फ बिनोद
पंचायत में भूषण का साथ देने वाले बिनोद का किरदार अशोक पाठक ने निभाया है। सीरीज में उनकी जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग ने उन्हें बड़ा नाम बना दिया।